प्रियंका सिंह और माही श्रीवास्तव का भोजपुरी गाना ‘रसभरी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

पटना, 13 फरवरी . सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की हिट जोड़ी का भोजपुरी सांग ‘रसभरी’ गुरुवार को रिलीज किया गया. इस गाने में माही श्रीवास्तव ‘रसभरी’ बनकर अपनी नजाकत और कातिल अदा से सबको दीवाना बना रही हैं.

इस गाने को नए अंदाज में सिंगर प्रियंका सिंह गाकर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला रही हैं. यह फुल एंटरटेनिंग वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. सिंगर प्रियंका सिंह और एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की कयामत ढाने वाली जोड़ी में आया यह गाना तहलका मचा रहा है.

महंगे लोकेशन, महंगे कॉस्ट्यूम और काफी ज्यादा कोरस डांसर के साथ शूट किया गया यह सांग सबको हैरान कर रहा है. इस गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव कमाल के एक्सप्रेशन के साथ डांस का तड़का लगाते हुए महफिल लूट रही हैं और खूबसूरत अंदाज में फुल टू धमाल मचा रही हैं.

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव कहती हैं, “मैंने अब तक सारे गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से किए हैं, लेकिन हमारा यह सांग एक अलग ही एहसास दिला रहा है. यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है. क्योंकि सांग बहुत ही बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं.”

प्रियंका सिंह ने कहा कि यह गाना बहुत ही सुंदर बना है. मुझे उम्मीद है कि गाना जल्द ही मिलेनियम क्लब में शामिल होकर सोशल मीडिया में धमाल मचाएगा. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बिग ब्लॉस्ट सांग ‘रसभरी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी की है. इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है. पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर संदीप शर्मा, डीओपी हनी काम, कोरियोग्राफर अमित स्टाइल, असोसिएट डायरेक्टर खुशी शर्मा, एडिटर जैस सिंह सरारी हैं. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.

एमएनपी/एएस