नई दिल्ली, 21 जनवरी . आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना के लिए मंगलवार को भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह हैरत की बात है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक के रावण का जिक्र करने से भाजपा बौखला गई.
प्रियंका कक्कड़ ने से कहा, “आखिर कहा क्या था अरविंद केजरीवाल ने? यही कहा था कि न कि सोने का हिरण रावण बनकर आया हुआ था. अब भाजपा कह रही है, नहीं वह तो राक्षस मारीच था. अब इससे भाजपा आहत हो गई.”
उन्होंने कहा, “भाजपाई राक्षसी प्रवृत्ति के हैं. मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि भाजपा के लोग रावण के वंशज हैं.”
उन्होंने दावा किया कि अगर भाजपा गलती से भी दिल्ली में आ गई, तो सबसे पहले बिना देर किए यहां की झुग्गियों को तोड़ेगी, ठीक उसी तरह से जिस तरह बाकी के राज्यों में बुलडोजर चलाया जाता है. इसके बाद आम लोगों को मिलने वाली मुफ्त बिजली की सुविधा पर प्रहार करेंगे. जिस तरह से लोगों को सरकार की विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, उससे लोगों को वंचित करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी राज्य में लोगों को मुफ्त बिजली नहीं दे पा रही है. अब इन लोगों ने दिल्ली की जनता को परेशान करने का पूरा प्लान बना लिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप प्रवक्ता लगातार भाजपा पर हमलावर रही हैं. वहीं, इससे पहले भाजपा का सीएम चेहरा नहीं होने पर निशाना साधते हुए आप प्रवक्ता ने कहा था कि भाजपा “बिना दूल्हे की बारात” है, जिसका कोई मुख्यमंत्री चेहरा नहीं है. उनके पास 70 प्रत्याशी भी पूरे नहीं हैं. उनका काम सिर्फ केजरीवाल को गालियां देना है.
उन्होंने कहा था, “वे अपना मुख्यमंत्री चेहरा भी नहीं घोषित कर पा रहे हैं. सीएम फेस के लिए पहले बात आ रही थी कि रमेश बिधूड़ी होंगे, लेकिन जब केजरीवाल ने उनको डिबेट के लिए चैलेंज करते हुए कहा कि ‘तुम बताओ तुमने सांसद के तौर पर दिल्ली में पिछले 10 साल में क्या किया, और मैं बताऊंगा कि दिल्ली के लिए क्या किया’, तो सुनने में आ रहे है कि उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया है.”
–
एसएचके/एकेजे