केजरीवाल जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं : प्रियंका कक्कड़

नई दिल्ली, 25 दिसंबर . दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के बारे में जारी किए गए सार्वजनिक नोटिस पर आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि भाजपा पूरी तरह से हताश हो चुकी है और अब अधिकारियों पर दबाव बनाकर झूठे हथकंडे अपना रही है.

उन्होंने कहा है कि हमने अपने घोषणापत्र में वादा किया था और दिल्ली की जनता को पता है कि अरविंद केजरीवाल जो भी वादा करते हैं, वो जरूर पूरा होता है. केंद्र सरकार ने भी चुनाव से पहले कई वादे किए थे. लेकिन, आज तक पूरे नहीं हुए.

केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दी. शिक्षा के मॉडल काे सुधारते हुए बेहतर स्कूल बनाए. संजीवनी योजना के तहत ढाई लाख लोगों ने पंजीकरण करा लिया है और महिला सम्मान योजना के तहत 12 लाख महिलाओं ने पंजीकरण करा लिया. केजरीवाल की इन दो योजनाओं से भाजपा डर गई है और दिल्ली में ऐत‍िहास‍िक हार की ओर बढ़ रही है.

भाजपा पर वोट खरीदने के आरोप पर उन्होंने कहा है कि जहां तक मेरी जानकारी है वे लोग खुले तौर पर पैसे बांट रहे हैं. मैं समझता हूं कि दिल्ली की जनता भाजपा से पैसे लेकर वोट आम आदमी पार्टी को ही देगी.

मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी की अटकलों पर उन्होंने कहा है कि भाजपा बौखला गई है. इनके पास मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, कोई विजन नहीं है. द‍िल्‍ली के सातों सांसदों ने कोई काम नहीं किया है. हमारे सूत्रों ने बताया है कि यह लोग मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं. परिवहन विभाग में कुछ फर्ज़ी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं.

बता दें कि इस बारे में बुधवार सुबह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में उन्होंने लिखा कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं. अगले कुछ दिनों में फर्जी केस बनाकर आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान बनाया है. उसके पहले “आप” के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी.

डीकेएम/