पहलवानों के प्रदर्शन में प्रियंका गांधी ने दिया था साथ : पवन खेड़ा

करनाल, 28 सितंबर . ‘कांग्रेस कार्य समिति’ के सदस्य एवं पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

चुनावी राज्य हरियाणा में राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. अब पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मैदान में उतरने वाली हैं. इस सवाल के जवाब में पवन खेड़ा ने को बताया कि जब महिला पहलवान विनेश फोगाट और बाकी पहलवान धरने पर बैठे थे, वो भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास से मात्र तीन किलोमीटर दूर, तब भी प्रियंका गांधी ने ही पहलवानों का साथ दिया था, वह उनके साथ बैठीं और उनका दर्द बांटा. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी या उनकी पार्टी के कोई नेता वहां नहीं गए, वह लोग बृजभूषण शरण सिंह के साथ रहे.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मनोहर लाल खट्टर को लेकर कहा कि चुनावों के बीच में किसानों के खिलाफ बयान देना क्या दर्शाता है? मनोहर लाल खट्टर अभी भी प्रधानमंत्री मोदी से नाराज हैं.

सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस शासित हिमाचल सरकार ने स्ट्रीट फूड वेंडर्स की पहचान को लेकर दिए गए फैसले पर पवन खेड़ा ने साफ किया कि हमने ऐसा कोई फैसला नहीं दिया. हमारी सरकार ऐसा फैसला नहीं ले सकती और ना ही आगे लेगी. उन्होंने आगे बताया कि रेहड़ी-पटरी वालों को कानूनी रूप से जगह दी जाए, जहां वो अपने रेहड़ी-पटरी लगा सके. दुकान के बाहर नाम लिखने की अनिवार्यता जैसा कोई आदेश हमारी सरकार ने नहीं दिया है.

बता दें कि चुनावी राज्य हरियाणा में नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार सत्ता में है. जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, प्रदेश में राजनेताओं का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है. जहां, पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही थी, वहीं ‘आम आदमी पार्टी’ की एंट्री ने मुकाबले को त्रिकोणीय रूप दे दिया है. सूबे की कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में पांच अक्टूबर को मतदान होना है. सभी सीटों के नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे.

एससीएच/जीकेटी