New Delhi, 15 जून . उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलीकॉप्टर हादसे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दुख जताया. उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं. प्रियंका गांधी ने State government से अपील करते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने Sunday को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”गौरीकुंड, उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सात लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है. भगवान केदारनाथ दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद से यह 5वीं हेलीकॉप्टर दुर्घटना है. State government से अपील है कि सुरक्षा मानकों की गहन समीक्षा हो और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.”
इससे पहले उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी हादसे पर दुख जताया. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, ”केदारनाथ क्षेत्र में फिर से हेलीकॉप्टर दुर्घटना हुई है और यह दुर्घटना भयावह है, पायलट सहित सभी यात्री कालकल्वित हुए हैं. समस्त उत्तराखंड मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता है. एक तरफ राज्य में सिविल एविएशन सेक्टर बढ़ रहा है. यह अच्छी बात है और दूसरी तरफ दुर्घटनाएं भी अनुपातिक तौर पर बढ़ रही हैं, यह चिंताजनक है.”
उन्होंने आगे लिखा, ”सभी दुर्घटनाओं में जांच के बाद जो निष्कर्ष निकले हैं, उन निष्कर्षों के आधार पर सुरक्षा के आवश्यक प्रबंध किए जाने चाहिए. यदि हम कुछ भी लापरवाही बरतते हैं तो इसके परिणाम स्वरूप लोगों के प्राण जा चुके हैं तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा सिविल एविएशन सेक्टर दुर्घटना रहित हो. बाबा केदार, सभी दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें.”
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के गौरीकुंड क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सभी 7 लोगों की मौत हो गई. हेलीकॉप्टर ने सुबह 5:17 बजे गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी थी और केदारनाथ से यात्रियों को लेकर लौट रहा था. अधिकारियों ने पुष्टि की कि क्षेत्र में मौसम बहुत खराब था, जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर अपना रास्ता भटक गया और दुर्घटना का शिकार हो गया.
–
एसके/एबीएम