ओडिशा: जगन्नाथ यात्रा के दौरान हुई भगदड़ पर प्रियंका गांधी ने जताया शोक

New Delhi, 29 जून . वायनाड से Lok Sabha सांसद एवं कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी ने Sunday को Odisha के पुरी में जगन्नाथ यात्रा के दौरान हुए भगदड़ पर दुख जाहिर किया.

प्रियंका गांधी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “पुरी में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान हुई भगदड़ का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायल श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”

दरअसल, पुरी में रथ यात्रा के दौरान श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई दुखद भगदड़ में करीब तीन लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं. यह हादसा सुबह करीब 4:30 बजे हुआ. इस हादसे में जिन तीन लोगों की मौत हुई है, उनमें दो महिलाएं, प्रभाती दास और बसंती साहू, शामिल हैं. इसके अलावा, 70 वर्षीय प्रेमकांत मोहंती की भी भगदड़ में जान गई है. तीनों खुरदा जिले के रहने वाले थे और रथ यात्रा के लिए पुरी आए थे.

भगदड़ की घटना पर माझी Government ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. डीसीपी बिष्णु पति और कमांडेंट अजय पाढ़ी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं, पुरी के जिला कलेक्टर और Police अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है.

चंचल राणा को नया जिला कलेक्टर नियुक्त किया गया है, जबकि पिनाक मिश्रा को नए एसपी की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा, Odisha Government ने जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

जिला कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बात करते हुए चंचल राणा ने बताया कि महाप्रभु जगन्नाथ की दिव्य कृपा से मैंने कार्यभार संभाला है. Government के आदेश के अनुसार, मैंने जिम्मेदारी संभाली है. रथ यात्रा की व्यवस्था अच्छी तरह से तैयार और कार्यान्वित की गई है. उन्होंने रथ यात्रा के आयोजन में जिला प्रशासन और विभिन्न विभागों के बीच बेहतरीन समन्वय की प्रशंसा की.

एससीएच/डीएससी