डूसू चुनाव में एनएसयूआई के शानदार प्रदर्शन पर प्रिंयका गांधी ने दी बधाई

नई दिल्ली, 25 नवंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) में सात साल बाद नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने कब्जा जमाया है. एनएसयूआई अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल करने में कामयाब रही है.

लंबे समय बाद अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज करने पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के भीतर खुशी और उत्साह का माहौल है. इसके बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी को जीत की बधाई दी.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने शानदार प्रदर्शन किया है. अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी ने जीत हासिल की है. आप दोनों समेत संगठन के सभी साथियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.”

उन्होंने आगे कहा, “एनएसयूआई हमेशा से छात्र हितों के प्रति समर्पित रहा है. हमें पूरा विश्वास है कि आप सब साथी मिलकर दोगुने जोश और उत्साह से छात्रों की आवाज बनेंगे.”

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) में सात साल बाद एनएसयूआई ने कब्जा जमाया है. एनएसयूआई अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल करने में सफल रही है. विधि संकाय के छात्र रौनक खत्री अध्यक्ष और बौद्ध अध्ययन केंद्र के लोकेश चौधरी संयुक्त सचिव बने हैं.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के विधि संकाय के भानु प्रताप उपाध्यक्ष और लक्ष्मीबाई कॉलेज की छात्रा मित्रविंदा कर्णवाल ने सचिव पद पर जीत दर्ज की है. इससे पहले साल 2017 में एनएसयूआई ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद जीता था. लगभग दो महीने बाद डूसू चुनाव के नतीजे 25 नवंबर (सोमवार) को घोषित किए गए. मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई है.

एफजेड/