प्रियंका गांधी का संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लाना मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति की पराकाष्‍ठा है: बीएल वर्मा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर . संसद के शीतकालीन के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर ‘फिलिस्तीन’ लिखा हुआ था. इस पर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विदेश में जाकर विदेशी चीजों का प्रचार ज्यादा करते हैं.

बीएल वर्मा ने से बातचीत के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा का संसद में ‘फिलिस्तीन’ लिखा बैग लाना मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति का की पराकाष्ठा है. चाहें राहुल गांधी हों या प्रियंका गांधी, ये विदेश में जाकर विदेशी चीजों का ज्यादा प्रचार करते हैं. जब आज विजय दिवस है, तो इस मौके पर वह विजय दिवस थैला क्यों लेकर नहीं आई?

ईवीएम के सवाल पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का व्यवहार अजीब लगता है. कांग्रेस ने 2023 में कर्नाटक चुनाव में भाजपा को हराकर जीत दर्ज की थी. यदि ईवीएम में कोई गड़बड़ी होती, तो हम कर्नाटक में हारते ही क्यों? हम वहां भी कुछ कर सकते थे, जबकि केंद्र में हमारी सरकार थी. हमारे लिए सभी राज्य महत्वपूर्ण हैं, चाहे वह कर्नाटक हो या महाराष्ट्र हो.

केंद्र सरकार ने आज क्रेडिट गारंटी स्कीम लॉन्च की है, इसमें किस तरीके से किसानों को फायदा होगा. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्रेडिट गारंटी स्कीम किसानों के लिए एक वरदान साबित होगी. जब किसान की फसल आती है तो उसको कम कीमत पर बेचने के लिए विवश होना पड़ता है. हमारी इस स्कीम के द्वारा मान्यता प्राप्त वेयरहाउस में उनकी फसल रखी जाएगी, उन्हें रसीद मिलेगी. उस रसीद पर ही बैंक उनको लोन देगा. सस्ते रेट पर लोन लेकर किसान अपना जीवन बिता सकेंगे. लोन अदा कर फिर से लोन ले सकते हैं.

एफजेड/