मुंबई, 4 जनवरी . ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने खुलासा किया बेटी और पति के साथ 2025 का खुलकर स्वागत किया. फैंस संग अपने जीवन के अनमोल पल साझा किए. साथ ही बताया कि अब उनका लक्ष्य क्या है?
प्रियंका ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति निक जोनास और बेटी मालती मैरी सहित कई तस्वीरें शेयर की. पहली तस्वीर में प्रियंका ऑरेंज रंग की बिकिनी पहन अपने आलीशान विला की छत पर खड़ी दिखाई दे रही हैं.
वहीं, एक अन्य तस्वीर में वह बीच पर निक के साथ लाल बिकिनी पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जबकि उनकी बेटी पानी के साथ खेल रही है. एक अन्य तस्वीर में अभिनेत्री जेट स्की पर बैठी नजर आ रही हैं. जबकि अन्य तस्वीरों में प्रियंका और बेटी मालती साथ में नजर आ रही हैं.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ” जिंदगी को खुलकर जीना ही 2025 के लिए मेरा लक्ष्य है. खुशी, आनंद और शांति हो. हम सभी को इस नए साल में बहुत कुछ मिले. अपने परिवार के लिए बहुत आभारी हूं. 2025 की शुभकामनाएं. ऐसी शानदार यादों के लिए शुक्रिया.”
नए साल की पूर्व संध्या पर प्रियंका ने साझा किया कि कैसे वह उन लोगों को हैंडल करती हैं जिनसे बुरी वाइब्स आती हैं.
उन्होंने एक पोस्ट फिर से शेयर किया, जिसमें नकारात्मक ऊर्जा वाले लोगों के साथ कैसे निपटना है, इसके बारे में बताया गया है.
वीडियो में एक लड़की एक स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही. क्लिप में लिखा है, “मैं उन लोगों को बधाई देती हूं, जो बुरी ऊर्जा से भरे हैं.”
एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, जिनमें “हेड्स ऑफ स्टेट” भी शामिल है. इसमें उनके साथ इदरीस एल्बा और जॉन सीना दिखाई देंगे. यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है.
वह “द ब्लफ” में 19वीं सदी के कैरेबियन समुद्री डाकू की भूमिका भी निभाएंगी. यह एक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन भी फ्लॉवर कर रहे हैं. फिल्म में कार्ल अर्बन, इस्माइल क्रूज कॉर्डोवा, सफिया ओकले-ग्रीन और वेदांतेन नायडू मुख्य भूमिका में हैं.
इसके अलावा, प्रियंका वेब सीरीज “सिटाडेल” के दूसरे सीजन में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
–
एफएम/केआर