मुंबई, 10 फरवरी . प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी के अनमोल पलों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया.
शादी के विभिन्न समारोहों से अपने लुक को दिखाते हुए, ‘बर्फी’ अभिनेत्री ने अपने आईजी (इंस्टाग्राम) पर लिखा, “भाई की शादी लेकिन फैशन भी,” साथ में रेड हार्ट इमोजी भी लगाई. वहीं, निक जोनास ने पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “वाह. बहुत खूबसूरत था सब.”
भाई की शादी में प्रियंका चोपड़ा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए नीले रंग के लहंगे में नजर आईं. इससे पहले, उन्होंने संगीत समारोह के लिए फाल्गुनी शेन पीकॉक का डिजाइनर लहंगा चुना था. मेहंदी के मौके पर ग्लोबल स्टार ने राहुल मिश्रा का कोर्सेट लहंगा गाउन पहना था.
प्रियंका चोपड़ा ने हल्दी समारोह के लिए खूबसूरत पीले रंग की कुर्ती और लहंगा लुक अपनाया. दूल्हे की बहन को शादी से पहले के एक समारोह में नारंगी रंग की स्लीवलेस कुर्ती, सुनहरे पलाजो पैंट और कढ़ाईदार ऑर्गेना दुपट्टा पहने देखा गया.
पूर्व ब्यूटी क्वीन ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी में हर लुक में जलवा बिखेरा.
अभिनेत्री प्रियंका के साथ-साथ जीजू निक जोनास ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल का इस्तेमाल कर शादी के अनमोल क्षणों को साझा किया. इस पोस्ट में संगीत की रात, वरमाला समारोह, फेरे और शादी के बाद की रस्मों की झलकियां शामिल थीं.
अमेरिकी गायक और अभिनेता ने फोटो-शेयरिंग ऐप पर लिखा, “इन दो अद्भुत इंसानों के खूबसूरत मिलन को देखने के लिए भारत की एक क्विक ट्रिप (त्वरित यात्रा). मेरे ब्रदर इन लॉ सिद्धार्थ चोपड़ा और मेरी नई सिस्टर इन लॉ नीलम उपाध्याय को बधाई. आपका जीवन खुशियों से भरा रहे. हमारा परिवार यूं ही खिलखिलाता रहे और आगे बढ़ता रहे.” (इस पोस्ट में निक ने प्रियंका चोपड़ा को भी टैग किया है).
प्रियंका चोपड़ा ने इस पोस्ट पर प्यार इमोजी के साथ प्यार लुटाया है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास दोनों को शादी की हर रस्म में सक्रिय रूप से भाग लेते देखा गया. ‘फैशन’ अभिनेत्री को दुल्हन नीलम उपाध्याय को मंच की ओर जाते समय मदद करते देखा गया. इस खूबसूरत अदाकारा ने अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा को भी मंडप तक पहुंचाया.
प्रियंका की तरह निक जोनास ने भी देसी परंपराओं के अनुसार जीजा के रूप में अपने सभी कर्तव्यों का पालन किया. वह दूल्हा-दुल्हन के लिए पूजा की थाली और वरमाला लेकर जाते नजर आए.
–
पीएसके/केआर