भारत को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश को प्रभावित करने की मची होड़ : प्रियम गांधी

New Delhi, 17 नवंबर . बांग्लादेश में चल रही उठापटक की स्थिति और उसे प्रभावित किए जाने की कोशिश पर विदेश मामलों की विशेषज्ञ और विश्वामित्र रिसर्च फाउंडेशन की संस्थापक प्रियम गांधी-मोदी ने कहा कि India के पड़ोस में अच्छे दोस्त नहीं हैं. बांग्लादेश में भी चीन, Pakistan और India का प्रभाव है. ऐसे में India को अस्थिर करने के लिए बांग्लादेश को कंट्रोल करने और कौन कंट्रोल करे, इसे लेकर होड़ मची हुई है.

प्रियम गांधी-मोदी ने से बातचीत करते हुए कहा कि Pakistan, बांग्लादेश की नई Government के काफी नजदीक है. अमेरिका उनकी मदद करता है, क्योंकि वहां की मौजूदा Government अमेरिका के सहयोग से ही आई है, जोकि चिंता का विषय है.

उन्होंने जेन-जी प्रोटेस्ट को लेकर कहा कि इस तरह के विरोध प्रदर्शनों के पीछे जहां से फंडिंग आती है, एक डीप स्टेट ग्लोबल नेटवर्क है, जो अस्थिरता फैलाने के लिए ही काम करता है. India तो सबका साथ, सबका विकास की बात करता है और बड़े भाई की भूमिका निभाता रहा है. India अपने पड़ोसी देशों के साथ भी बड़े भाई की भूमिका निभाता है.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि हाल ही में लाल किला के पास जो आतंकी हमला हुआ, इतने सारे विस्फोटक बरामद हुए, उसमें भी Pakistan-बांग्लादेश का लिंक सामने आया है. भले ही हम बड़े भाई की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन वहां से जो आतंकी साजिश की जा रही है, हमारे देश में स्लीपर सेल बनाए जा रहे हैं, यह वाकई चिंता का विषय है और बड़ा मुद्दा बन सकता है.

प्रियम गांधी-मोदी ने यह भी कहा कि कोई भी देश किसी पूर्व Prime Minister को इस तरह की राजनयिक छूट नहीं दे सकता, इसलिए बांग्लादेश के संदर्भ में मेरा मानना है कि बांग्लादेश का पूर्वी Pakistan जैसे राज्य में परिवर्तन अब पूरा हो चुका है.

अविनाश/डीकेपी