लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव व डीजीपी को किया तलब

नई दिल्ली, 19 फरवरी . भाजपा के लोकसभा सांसद सुकांत मजूमदार द्वारा दुर्व्यवहार, क्रूरता और जानलेवा चोट पहुंचाने के मामले में की गई शिकायत को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव भगवती प्रसाद गोपालिका, पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार, उत्तर 24 परगना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट शरद कुमार द्विवेदी, बशीरहाट जिले के पुलिस अधीक्षक हुसैन मेहदी रहमान और अतिरिक्त एसपी पार्थ घोष को आज तलब किया हुआ है.

गौरतलब है कि, पश्चिम बंगाल से भाजपा के लोकसभा सांसद एवं पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने विशेषाधिकार समिति को पत्र लिखकर ममता बनर्जी सरकार में पुलिस और सुरक्षा बलों पर अपने साथ दुर्व्यवहार एवं क्रूरता करने और जानलेवा चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए बतौर सांसद अपने विशेषाधिकार के उल्लंघन और प्रोटोकॉल मानदंडों के उल्लंघन की शिकायत की थी.

मजूमदार की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोकसभा की विशेषाधिकार समिति ने पिछले सप्ताह गुरुवार, 15 फरवरी को ही पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और डीजीपी सहित इन अधिकारियों को 19 फरवरी को समिति के सामने पेश होकर अपनी सफाई रखने को कहा था.

एसटीपी/