![]()
New Delhi, 10 सितंबर . नेपाल में बनी अराजक स्थिति के बीच कई कैदी जेल से फरार हो चुके हैं. इनमें से पांच कैदियों को पकड़कर उनसे पूछताछ जारी है. Tuesday को पांच कैदियों को सीमा सुरक्षा बल ने सिद्धार्थनगर से पकड़ा था. नेपाल के सुरक्षाबल इन सभी कैदियों को चिन्हित करने में जुटे हैं.
बताया जा रहा है कि नेपाल के ये सभी कैदी India की सुरक्षा व्यवस्था में खलल डाल सकते हैं. ऐसी स्थिति में इन सभी कैदियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का सिलसिला शुरू किया जा चुका है.
नेपाल की सुरक्षा एजेंसियां उन सभी कैदियों को चिन्हित करने में जुटी हुई हैं जो वहां की जेलों से फरार हो चुके हैं. दोनों देशों के सुरक्षा बल भागे कैदियों को पकड़ने में जुटी हुई हैं और यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही हैं कि किसी भी कीमत पर स्थिति अप्रिय नहीं हो. दोनों ही देशों के सुरक्षा बल सीमा पर शांति व्यवस्था बरकरार रखना चाहते हैं.
बता दें कि चार सितंबर को नेपाल Government ने social media पर बैन लगा दिया था. इसके विरोध में नेपाल के जेन जी युवाओं ने सड़क पर आकर Government के इस फैसले का विरोध किया. वहीं, नेपाल में यह भी दावा किया जा रहा है कि युवाओं का यह विरोध प्रदर्शन न महज social media बैन, बल्कि Government के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है.
नेपाल में युवाओं ने साफ कर दिया है कि जब तक Government भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो जाती है, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. युवाओं के बढ़ते विरोध प्रदर्शन की वजह से नेपाल के Prime Minister सहित कई मंत्रियों को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा, लेकिन अभी भी युवाओं का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है.
वहीं, नेपाल की अराजक स्थिति को देखते हुए India Government ने भी बयान जारी किया है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि हम पूरी स्थिति पर नजर बनाकर रखे हुए हैं, खासकर हमारे देश के वो सभी नागरिक जो मौजूदा समय में नेपाल में हैं.
इस संबंध में भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी जारी किया गया है, जिसका पालन करने के लिए नेपाल में रह रहे हिंदुस्तानी नागरिकों को कहा गया है. साथ ही, India Government ने नेपाल में रह रहे हिंदुस्तानी नागरिकों को विश्वास दिलाया है कि वो उनके साथ हर स्थिति में हैं.
–
एसएचके/डीएससी