पीड़ितों की मदद यूपी सरकार की प्राथमिकता, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में योगी की टीम-11 मुस्तैद

लखनऊ, 4 अगस्‍त . Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश सरकार के मंत्री बाढ़ राहत एवं बचाव कार्यों के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरे हैं. मंत्रियों ने Monday को भी बाढ़ प्रभावित जनपदों का भ्रमण किया. मंत्रियों ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों का जायजा लिया और फिर पीड़ितों से संवाद स्थापित किया.

बाढ़ पीड़ितों और जरूरतमंदों तक अविलंब सहायता पहुंचाना, राहत सामग्री का निरंतर वितरण करना योगी सरकार की प्राथमिकता है. Chief Minister ने कहा कि सरकार का प्रतिनिधि, प्रशासन और संसाधन जनता के हर सुख-दुख में है. सरकार हर परिस्थिति में बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए तत्पर है.

योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व श्रम-सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने Monday को वाराणसी के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का निरीक्षण किया. खन्ना ने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री का भी वितरण किया. प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने नमो घाट से नक्की घाट तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए राहत शिविरों में पहुंचकर पीड़ितों से संवाद किया. उन्होंने शिविरों में साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, भोजन, चिकित्सा सुविधा और बिजली आपूर्ति जैसी बुनियादी जरूरतों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.

खन्ना ने श्रीराम पीजी कॉलेज और दीप्ति कॉन्वेंट स्कूल हुकुलगंज में भी राहत शिविरों का दौरा कर राहत सामग्री वितरित की. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा टीमें पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें और जलजनित रोगों की रोकथाम के लिए समुचित प्रयास हों.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने प्रयागराज की करछना तहसील के कटका डेरा गांव का निरीक्षण किया. बाढ़ की स्थिति का अवलोकन करने के साथ ही उन्होंने बाढ़ प्रभावितों का कुशलक्षेम जाना. अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में सूखा राशन और मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था कराई जाए. बाढ़ चौकी के माध्यम से जलस्तर की सतत निगरानी एवं ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकता पड़ने पर लोगों को सुरक्षित निकालने और राहत शिविर में पहुंचाने की तैयारी के निर्देश दिए. कैबिनेट मंत्री ने मीरजापुर में भी राहत कार्यों का जायजा लिया और जिलाधिकारी, सीडीओ व एसपी के साथ स्थिति की जानकारी ली.

योगी सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह व राज्यमंत्री संजय गंगवार ने कालपी, जालौन के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री वितरित की. मंत्रियों ने यहां बाढ़ पीड़ितों को भोजन भी परोसा. संजय गंगवार ने माधौगढ़ का भी निरीक्षण किया. मंत्रियों ने राहत सामग्री वितरण के साथ बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना. राज्यमंत्री ने अधिकारियों को त्वरित सहायता सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया.

बलिया के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने बाढ़ व कटान प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने एनडीआरएफ की नाव से बाढ़ प्रभावित गोपालपुर, उदयीछपरा, दूबेछपरा बस्ती में जाकर नुकसान व आमजन की परेशानियों का जायजा लिया. उन्होंने एनएच-31 के डेंजर प्वाइंट्स का भी निरीक्षण किया. मंत्री ने दूबेछपरा में हनुमान मंदिर से संचालित होने वाले बाढ़ राहत केंद्र का उद्घाटन किया. उन्होंने प्रशासनिक व बाढ़ विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही प्रभावित लोगों को विश्वास दिलाया कि पीड़ितों को समय से सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर ली है. एनडीआरएफ ने भी मोर्चा संभाल लिया है.

जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत चिल्ला, तारा (बांदा) का भ्रमण कर वहां की स्थितियों का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और आवश्यक्ताओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ स्वयं हर प्रभावित जिले की स्थिति पर नजर रखे हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि राहत कार्यों में पारदर्शिता और मानवीय संवेदना को प्राथमिकता दी जाए. State government ‘हर पीड़ित तक सरकार’ की भावना को जमीन पर उतारने के लिए संकल्पबद्ध है. जब तक हर पीड़ित तक सहायता नहीं पहुंचती, राहत व पुनर्वास का अभियान निरंतर जारी रहेगा. प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पीएसी की टीमें सक्रिय हैं. स्थानीय प्रशासन फील्ड में रहकर राहत कार्यों की निगरानी और समन्वय सुनिश्चित कर रहा है.

एएसएच/डीकेपी