नई दिल्ली, 30 मार्च . देशभर में ईद का त्योहार 31 मार्च यानी सोमवार को मनाया जाएगा. ईद के पर्व को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आउटर दिल्ली में भी पुलिस द्वारा विशेष इंतजाम किया गया है.
दिल्ली पुलिस आउटर डिस्ट्रिक्ट डीसीपी सचिन शर्मा ने से बातचीत में सुरक्षा-व्यवस्था के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया, “ईद का त्योहार शांतिपूर्वक और धूमधाम से मनाया जा सके, इसके लिए जिले में थाना लेवल पर अमन कमेटी के साथ मीटिंग की गई है. एसएचओ की तरफ से बताया गया है कि किस तरह से क्षेत्र में नमाज अदा की जाएगी और इसके अलावा, 800 से 900 जवानों को तैनात किया जाएगा.”
उन्होंने आगे कहा, “ईद के पर्व को देखते हुए बाहर से भी फोर्स बुलाई गई है, जिसकी अलग-अलग इलाकों में तैनाती की जाएगी. संवेदनशील इलाकों में फुट और बाइक पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा.”
डीसीपी सचिन शर्मा ने कहा कि ईद भाईचारे का त्योहार है और सभी लोग मिलजुलकर रहें. साथ ही भारत की गंगा-जमुनी तहजीब को ध्यान में रखते हुए इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाएं.
इससे पहले रमजान के अंतिम जुमे के दौरान दिल्ली पुलिस का कड़ा पहरा था. दिल्ली पुलिस ने यह सुनिश्चित किया था कि सभी प्रमुख मस्जिदों के पास सुरक्षा बल तैनात रहे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके अलावा, लोगों से यह भी अपील की गई है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और भाईचारे के साथ ईद का त्योहार मनाएं.
बता दें कि सऊदी अरब समेत कई देशों में ईद-उल-फितर का पर्व रविवार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जबकि भारत में आज शाम ईद का चांद दिखाई दे सकता है. इसी के साथ ही देश में ईद-उल-फितर का त्योहार सोमवार को मनाया जाएगा.
–
एफएम/एएस