बिहार : सीडब्ल्यूसी बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम का सत्ता पक्ष पर प्रहार, कहा- ‘एनडीए को बिहार से विदाई देंगे’

Patna, 23 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की केंद्रीय कार्यकारिणी (सीडब्लयूसी) की बैठक 24 सितंबर को Patna के सदाकत आश्रम में प्रस्तावित है. सीडब्ल्यूसी की बैठक से ठीक पहले बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने Tuesday को सत्ता पक्ष पर निशाना साधा और दावा किया कि आगामी चुनाव में बिहार के अंदर एनडीए की Government नहीं बनेगी.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने पत्रकारों से बात करते हुए सत्ता पक्ष के उन आरोपों को खारिज किया जिसमें वे सत्ताधारी एनडीए कांग्रेस पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को कमजोर करने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा, “यह पूरी तरह से बेबुनियाद आरोप है. 1947 के बाद आजादी के बाद लगातार सीडब्ल्यूसी की बैठक होती रही है. Gujarat में हुई और अब बिहार में हो रही है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) की नीति निर्धारक कमेटी, जिसमें राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और आज के मुद्दों पर चर्चा होती है”

राजेश राम ने सदाकत आश्रम के ऐतिहासिक महत्व पर जोर देते हुए कहा, “1921 में यहां India छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में सत्याग्रह की कड़ी चंपारण से जुड़ी है.”

उन्होंने बताया, “यह विस्तारित बैठक है, जिसमें सभी राज्यों के जिला-प्रदेश अध्यक्ष और विशेष आमंत्रित नेता शामिल होंगे. देश के मुद्दे, बिहार के मुद्दे और अंतरराष्ट्रीय फैसले लिए जाएंगे. वोट चोरी के षड्यंत्र, आर्थिक मसौदे और Political मसौदे पर बात होगी. ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ से India की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है, इस पर भी चर्चा होगी.”

राजेश राम ने कहा, “यह बैठक चंपारण के सत्याग्रह से प्रेरित है, जो आजादी की दूसरी लड़ाई का प्रतीक बनेगी. हम बिहार में एनडीए समर्थित गठबंधन को विदाई देंगे. महागठबंधन मजबूत है, सीट बंटवारे पर सहमति बन चुकी है.” उन्होंने प्रियंका गांधी के 26 सितंबर को मोतिहारी में होने वाली पहली चुनावी रैली का जिक्र करते हुए कहा कि इससे युवाओं में नई ऊर्जा आएगी.

बता दें की सीडब्ल्यूसी की बैठक से पार्टी अपनी खोई जमीन वापस पाने की कोशिश में है. बैठक में देश-प्रदेश के मुद्दों, वोट चोरी के षड्यंत्रों, आर्थिक मसौदे और अंतरराष्ट्रीय टैरिफ जैसे विषयों पर चर्चा होगी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे.

एससीएच