किन्नौर, 28 अप्रैल . हिमाचल प्रदेश की मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने इशारों ही इशारों में राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है.
किन्नौर में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने कहा कि जैसे हम शहजादों को देखते हैं. वैसे ही एक शहजादे दिल्ली में हैं. बहुत बड़े माता-पिता की संतान हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि उत्तर प्रदेश के इनके साथ एक और शहजादे हैं. दिल्ली और यूपी के जैसे हिमाचल प्रदेश में भी एक शहजादे हैं. कभी वो महलों से निकलकर देखें तो उन्हें पता चलेगा कि गरीबी क्या होती है और उनकी मजबूरियां क्या होती हैं.
दरअसल, कंगना रनौत का इशारा उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की तरफ था.
कंगना रनौत ने आगे कहा कि मुझे दौलत, शोहरत, काम की कमी या मीडिया का अटेंशन यहां खींचकर नहीं लाया है. बाप-दादाओं की दी हुई सियासत की जागीर, हमें यहां लेकर नहीं आई है. अपने देश और मातृभूमि के प्रति प्यार और हिमाचल के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति हमें यहां लेकर आया है.
–
एकेएस/एबीएम