इंफाल, 12 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi की यात्रा को लेकर मणिपुर के मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने कहा है कि यह यात्रा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और त्वरित विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी. बता दें कि Prime Minister मोदी Saturday को मणिपुर पहुंचेंगे.
Prime Minister की यात्रा के लिए State government की ओर से बयान देते हुए मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि Prime Minister Saturday को मणिपुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा रही है, उनकी कुल लागत 7,300 करोड़ रुपए है और जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जा रहा है, उनकी कुल लागत 1,200 करोड़ रुपए है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि Prime Minister इंफाल के चुराचांदपुर में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे. वे कांगला में जनसभा को संबोधित करेंगे.”
उन्होंने कहा कि मणिपुर सिर्फ एक सीमावर्ती राज्य नहीं है, बल्कि यह देश की ‘एक्ट ईस्ट पॉलिसी’ का सेंटर पिलर है. मुख्य सचिव ने कहा कि Prime Minister का Saturday का मणिपुर दौरा राज्य में शांति, सामान्य स्थिति और विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सफलतापूर्वक आगे बढ़ने के लिए पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर के लोगों के प्रयासों की सराहना करती है.
Prime Minister कार्यालय के अनुसार, पीएम Narendra Modi Saturday को मणिपुर के चुराचांदपुर में 7,300 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इन परियोजनाओं में 3,600 करोड़ रुपए से अधिक की मणिपुर शहरी सड़कें, जल निकासी और परिसंपत्ति प्रबंधन सुधार परियोजना भी शामिल है. इसके अलावा, 2,500 करोड़ रुपए से अधिक की 5 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट परियोजना और 9 स्थानों पर हॉस्टल का शिलान्यास किया जाएगा.
Prime Minister इंफाल में 1,200 करोड़ रुपए से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें मंत्रिपुख में नागरिक सचिवालय भी शामिल है.
–
डीसीएच/जीकेटी