नई दिल्ली, 25 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों के प्रचार ने और ज्यादा तेजी पकड़ ली है. इस सबके बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल रहे हैं.
वहीं, भाजपा दावा कर रही है कि राहुल गांधी, पीएम मोदी के खिलाफ ‘अभद्र भाषा’ का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिस पर पीएम मोदी ने गुरुवार को खुद मध्य प्रदेश के मुरैना की रैली में राहुल गांधी को इशारों में जवाब दिया.
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा, ”इन दिनों कांग्रेस के शहजादे को आए दिन मोदी का अपमान करने में मजा आ रहा है. वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं. इससे कुछ लोग दुखी हैं कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग क्यों किया जा रहा है. मेरी सबसे विनती है कि कृपया कर आप दुखी मत होइए, गुस्सा मत कीजिए, आपको पता है कि वे नामदार हैं और हम कामदार हैं.”
अब, राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की अभद्र टिप्पणी पर भाजपा की तरफ से भी प्रतिक्रिया आने लगी है. भाजपा नेता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर कर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है और पोस्ट के जरिए दिखाने की कोशिश की है कि पीएम मोदी के लिए देश की जनता क्या सोचती है. एक तरफ जहां पूरा विपक्ष पीएम मोदी को घेरने में लगा हुआ है. दूसरी तरफ गांव की महिलाएं वोटिंग के दौरान ईवीएम में पीएम मोदी की फोटो को ढूंढ रही है. यही दावा सोशल मीडिया पर अखबार की कटिंग लगाकर लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने किया है. इस पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक अखबार की कटिंग शेयर की है, जिसमें लिखा गया है कि राजस्थान के पिपराली में एक स्कूल में लगे बूथ में गीत गाती ग्रामीण महिलाओं का ग्रुप वोट डालने आया तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया. जब पता चला कि वह महिलाएं इस बात पर अड़ी हुई थी कि ईवीएम में पीएम मोदी की फोटो नहीं है. जिसके बाद उन्हें समझाया गया कि पीएम मोदी नहीं उनकी पार्टी का यहां से प्रतिनिधित्व कर रहे उम्मीदवार की फोटो और निशान लगा है. इसके बाद उन महिलाओं ने वोट डाला.
लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, ”गांव की बिना पढ़ी-लिखी महिला ईवीएम पर पीएम मोदी की फोटो ढूंढ़ रही है और एक वो बदमिजाज है जो सोचता है कि वो तू-तड़ाक से बात कर पीएम मोदी को हरा देगा, मोदी जनता के दिलों पर राज करते हैं. पता नहीं इस भ्रष्ट परिवार को ये बात कब समझ आएगी.”
अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, ”माताओं-बहनों के इस स्नेह को देखकर मेरी आंखों में आंसू हैं, संकल्प भी है इस कर्ज को उतारने का. लेकिन लक्ष्मीकांत, यह हम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम इन बारीकियों पर ध्यान दें. घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें.”
–
एसके/