![]()
कैनाकोना, 28 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi Friday को गोवा दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उत्सव ‘सार्ध पंचशतामनोत्सव’ के अवसर पर कैनाकोना स्थित मठ के दर्शन करेंगे.
गोवा के Chief Minister प्रमोद सावंत ने से बात करते हुए कहा, “श्री संस्थान गोकर्ण परतागली मठ के 550 साल पूरे हो रहे हैं और इस मौके पर Prime Minister मोदी कैनाकोना में भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. गोवा के लोगों की ओर से वह पीएम मोदी का हार्दिक स्वागत करते हैं.”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है, मैं आप लोगों को बताना चाहता हूं कि इतनी बड़ी प्रतिमा कहीं भी नहीं है. उसका अनावरण Prime Minister आज कर रहे हैं. गोवा में पर्यटन की दृष्टि से यह बहुत बड़ा योगदान है.
Prime Minister श्री संस्थान गोकर्ण पर्तगाली जीवोत्तम मठ में ऊंची प्रभु श्री राम की 77 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे. साथ ही मठ द्वारा विकसित ‘रामायण थीम पार्क गार्डन’ का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर Prime Minister मोदी विशेष डाक टिकट और एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे.
कार्यक्रम में आए लोगों ने कहा कि हम बहुत खुश हैं. हम लोग Prime Minister मोदी को देखने के लिए यहां एकत्र हुए हैं. गोवा को आम तौर पर एक पार्टी डेस्टिनेशन के तौर पर देखा जाता है, लेकिन लोगों को यह जानना जरूरी है कि यह एक बहुत ही क्षेत्रीय और सांस्कृतिक रूप से अहम जगह है. इसकी इमेज बदलने के लिए इसे हाईलाइट करना जरूरी है.
लोगों ने कहा कि पीएम मोदी एशिया की सबसे ऊंची भगवान राम की कांसे की प्रतिमा का अनावरण करने वाले हैं. विश्व में इस तरह की प्रतिमा कहीं नहीं है.
लोगों ने कहा कि ये बच्चों और युवाओं के लिए खास है, क्योंकि उनको हमारे संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा. हम लोगों में से कई लोग अयोध्या नहीं जा पाए हैं. हम लोग इसीलिए इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं. इस कार्यक्रम में लोग विदेश से भी आए हैं.
–
एसएके/वीसी