मुजफ्फरनगर में खुला ‘प्रधानमंत्री चाय वाला’ रेस्टोरेंट, चर्चा में आया नाम और यहां की सफाई व्यवस्था

मुजफ्फरनगर, 6 जुलाई . उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों होटल और ढाबों पर नामकरण को लेकर खूब चर्चा हो रही है. जहां एक ओर ‘पंडित जी वैष्णो ढाबा’ जैसे नाम सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर स्थित गांव बढ़ेंडी में एक अनोखा रेस्टोरेंट चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका नाम ‘Prime Minister चाय वाला’ है.

इस रेस्टोरेंट के मालिक अभिषेक पंवार हैं, जो मूल रूप से Rajasthan के jaipur से हैं. रेस्टोरेंट के मालिक ने Prime Minister Narendra Modi से प्रेरित होकर अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘Prime Minister चाय वाला’ रखा है. ‘Prime Minister चाय वाला’ देखने में अन्य रेस्टोरेंट और ढाबों जैसा ही है, लेकिन अनोखे नाम और यहां की सफाई व्यवस्था के कारण इसकी खूब चर्चा हो रही है.

अभिषेक पंवार सभी Governmentी नियमों और खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस रेस्टोरेंट को चला रहे हैं. रेस्टोरेंट में cctv कैमरे लगाए गए हैं, यहां तक कि रसोई में भी कैमरे हैं और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही ‘आई लव मुजफ्फरनगर’ के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जो युवाओं को खासा आकर्षित कर रहा है.

रेस्टोरेंट के मालिक ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि वह बचपन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे हैं और Prime Minister Narendra Modi की विचारधारा से प्रभावित हैं. इसी प्रेरणा से उन्होंने अपने रेस्टोरेंट का नाम ‘Prime Minister चाय वाला’ रखा. उन्होंने कहा, “बच्चों ने इस नाम का सुझाव दिया था. उसके बाद पिछले एक साल से इसी नाम से रेस्टोरेंट चला रहे हैं.”

अभिषेक पंवार पहले चंडीगढ़ में कपड़ों का शोरूम चलाते थे, लेकिन व्यापार में घाटा होने के बाद उन्होंने रेस्टोरेंट व्यवसाय की ओर रुख किया. उन्होंने पहली बार अयोध्या में ‘Prime Minister चाय वाला’ नाम से रेस्टोरेंट शुरू किया था, लेकिन राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण के चलते वह बंद हो गया. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और अब लगभग दो महीने पहले मुजफ्फरनगर में दोबारा इसी नाम से रेस्टोरेंट की शुरुआत की है.

अभिषेक पंवार का परिवार पिछले 30 साल से फूड चेन के व्यवसाय से जुड़ा रहा है. उनके दादाजी भी इसी पेशे में थे और इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक ने अपने पारिवारिक व्यवसाय में ही नई शुरुआत की है. आज वे अपने ‘Prime Minister चाय वाला’ रेस्टोरेंट के साथ न सिर्फ संतुष्ट हैं, बल्कि गर्व से इसे एक मिशन के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं.

डीसीएच/एएस