स्केच बनाकर पीएम मोदी को भेंट करने वाले 12 साल के बच्चे युवराज को प्रधानमंत्री ने भेजा लेटर

सोनीपत, 21 अक्टूबर . तारीख थी 20 सितंबर. हरियाणा में चुनावी सरगर्मियां अपने चरम पर थीं, और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में थे, जहां वह जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे. इसी बीच, उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह मंत्रमुग्ध हो गए.

रैली में 12 साल के एक बच्चे ने अपने हाथों से पीएम मोदी का स्केच बनाकर कुर्सी पर खड़े होकर प्रधानमंत्री को दिखाया, जिसे देखकर वह खुश हो गए. इसके बाद प्रधानमंत्री ने भरी सभा में बच्चे की तारीफ की और कहा, “मैं तुम्हें पत्र भेजूंगा.”

अपनी अद्भुत कलाकारी से प्रधानमंत्री को मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस बच्चे का नाम युवराज है. वह महज 12 साल का है. युवराज सातवीं कक्षा में पढ़ता है और उसे चित्रकारी का खासा शौक है. अपने इसी शौक की नुमाइश कर उसने पीएम मोदी का दिल जीत लिया और अब उन्होंने खुद युवराज को पत्र लिखा है.

प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में न सिर्फ युवराज की कलाकारी की तारीफ की, बल्कि उसके उज्ज्वल भविष्य को लेकर शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में युवराज से कहा कि मुझे आपका स्केच पाकर अत्यधिक खुशी मिली है. मैं बीते दिनों हरियाणा गया था, जहां मुझे समाज के हर वर्ग के लोगों का प्यार मिला है, जिसे पाकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया. चित्रकला मन के भावों को व्यक्त करने का सबसे सशक्त माध्यम है. यह एक ऐसी उत्कृष्ट विधा है जो मन के भावों को मूर्त रूप देने की दिशा में अहम भूमिका निभाती है.

युवराज ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र पर खुशी जाहिर की. उसने कहा, “बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोहाना में एक रैली में आए हुए थे. मैं भी वहां गया था. उस वक्त मैं अपने हाथों से बनाई हुई एक स्केच लेकर प्रधानमंत्री के पास गया. उन्होंने मेरा स्केच लेकर कहा कि तुम मुझे अपना नाम और पता बता देना. मैं तुम्हें पत्र लिखूंगा और आज मुझे प्रधानमंत्री ने पत्र भेजा है, जिसे पाकर मैं अत्यधिक खुश हूं.”

युवराज ने प्रधानमंत्री को अपने घर आमंत्रित किया है. युवराज ने कहा कि वह चाहता हूं कि प्रधानमंत्री उसके घर आएं. उसने कहा, “मेरे दोस्त भी मेरे घर पर आ रहे हैं और मुझसे यह पूछ रहे हैं कि आखिर यह सब कैसे हुआ. कैसे प्रधानमंत्री ने मुझे यह पत्र भेजा है.”

युवराज के पिता वीरेंद्र ने भी प्रधानमंत्री के पत्र पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा चित्रकारी करता है. प्रधानमंत्री की रैली हुई थी. उस वक्त मेरे बेटे ने जिद की कि वह भी रैली में जाएगा. उसने मोदी जी का चित्र उठा लिया. इसके बाद प्रधानमंत्री ने इस स्केच को ले लिया और अब उन्होंने हमें पत्र भेजा है. पत्र पाकर हमारे परिवार में शादी जैसा माहौल है. हम चाहते हैं कि मोदी जी हमारे घर पर आएं. इस तरह का काम केवल प्रधानमंत्री ही कर सकते हैं. कोई दूसरा इस तरह का काम नहीं कर सकता है.”

एसएचके/एकेजे