प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए काम किया, कांग्रेस सिर्फ हवाबाजी करती है : आरपी सिंह

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर . हरियाणा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद से मंथन का दौर जारी है. इस बीच किसान नेता गुरनाम चढूनी के बयान ने सियासत तेज कर दी है.

उन्होंने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से मांग कर दी है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष न बनाया जाए. साथ ही कहा है कि कांग्रेस के पक्ष में हम लोगों ने माहौल बनाया. लेकिन, हरियाणा चुनाव में किसानों को अनदेखा किया गया. जिसके चलते हार हुई है.

इस पर भाजपा नेता आरपी सिंह ने रविवार को से बातचीत के दौरान कहा, “कांग्रेस सिर्फ हवाबाजी करती है. किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काम किया है. सभी फसलों पर एमएसपी मिल रही है. किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके बैंक खातों में पैसे भेजे जा रहे हैं. यही वजह है कि इस बार हरियाणा चुनाव में किसानों ने भी भाजपा के प्रत्याशियों को वोट किया है.”

किसान नेता गुरनाम चढूनी कह रहे हैं कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की वजह से हार हुई. इस पर आरपी सिंह ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. लेकिन, देश की जनता आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर वोट डालती है.”

गुरनाम चढूनी ने यह भी कहा कि कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी को देनी चाहिए. इस पर आरपी सिंह ने कहा, “यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है. हर किसी की अपनी पसंद के नेता होते हैं. लेकिन, राजनीति सेवा का काम है. यह भ्रष्टाचार से पैसा कमाने के लिए नहीं है. जिस दिन उन्हें समझ आ जाएगा, राजनीति ठीक हो जाएगी.”

उत्तराखंड में मालगाड़ी को बेपटरी करने की साजिश हुई है, रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर मिला है. इस पर आरपी सिंह ने कहा, “शरारती तत्व हैं जो विदेशी ताकतों की आड़ में यहां पर अराजकता फैलाना चाहते हैं और लगातार इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. इस प्रकार की घटनाओं की जांच एनआईए कर रही है. जल्द खुलासा होगा कि इस तरह की साजिश के पीछे कौन लोग हैं.”

कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर आरपी सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि वह दोबारा से चुनाव प्रक्रिया समझना चाहते हैं. वह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सीख दे रहे हैं कि पैसा कहां पर कितना खर्च किया जाए. मुझे लगता है कि वह ज्ञान अपनी पार्टी में बांटे तो ज्यादा अच्छा होगा.”

डीकेएम/एएस