प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

New Delhi, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi 11-12 नवंबर 2025 तक भूटान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करना है और यह नियमित द्विपक्षीय उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान की परंपरा के अनुरूप है.

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया कि इस यात्रा के दौरान Prime Minister भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और दोनों नेता India Government और भूटान की शाही Government द्वारा संयुक्त रूप से विकसित 1020 मेगावाट की पुनात्सांगछू-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन करेंगे.

Prime Minister भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्ये वांगचुक की 70वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होंगे. साथ ही वे भूटान के Prime Minister शेरिंग तोबगे से भी मुलाकात करेंगे.

Prime Minister की यह यात्रा भगवान बुद्ध के पवित्र पिपराहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के समय हो रही है. Prime Minister थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे और भूटान की शाही Government द्वारा आयोजित वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी भाग लेंगे.

प्रेस नोट के अनुसार, India और भूटान के बीच एक अद्वितीय और अनुकरणीय साझेदारी है जो एक-दूसरे के प्रति गहरे पारस्परिक विश्वास, सद्भावना और सम्मान से चिह्नित है. साझा आध्यात्मिक विरासत और लोगों के बीच मधुर संबंध इस विशेष साझेदारी की पहचान हैं. Prime Minister की यह यात्रा दोनों पक्षों को हमारी द्विपक्षीय साझेदारी को और बढ़ाने और मजबूत करने के तरीकों पर विचार-विमर्श करने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और व्यापक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगी.

बता दें कि इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने साल 2024 में भूटान की यात्रा की थी. इस दौरान भूटान नरेश जिग्मे वांगचुक ने पीएम मोदी को वहां के सर्वोच्च ‘ऑर्डर ऑफ ड्रूक ग्यालपो’ अवॉर्ड से सम्मानित किया था. Prime Minister मोदी ने यह अवार्ड 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि India और भूटान एक साझी विरासत का हिस्सा हैं.

एमएस/डीकेपी