भुवनेश्वर, 5 जनवरी . भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई बढ़कर 1000 किमी तक पहुंच गई है. इस बड़े नेटवर्क के साथ, भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है. इस पर ओडिशा के भुवनेश्वर में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालतेंदु बादु ने से बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया दी.
पीएम मोदी के शासन में भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क बना. दस साल में तीन गुना नेटवर्क बढ़ा है. कटक (भुवनेश्वर) में भी मेट्रो का नेटवर्क आएगा. इस सवाल के जवाब में भाजपा नेता ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि भारत विश्व में अपना एक अलग स्थान बनाए और उन्हें हर क्षेत्र में भारत टक्कर दे.
संचार का बड़ा महत्व रहता है. संचार हर क्षेत्र में जरूरी है. भारत संचार में आगे जाए तो देश के लोग आगे जा सकते हैं. इसलिए पीएम मोदी का जो सपना था, उसे पूरा करने के लिए उन्होंने दस साल खपा दिए. संचार का विकास भारत और उसके नागरिकों का विकास है. मेट्रो का बढ़ता नेटवर्क यह दिखा रहा है. यह उनके सपने और बीजेपी के कार्यकर्ताओं, मंत्रियों और उनके परिश्रम का परिणाम है.
उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी का प्रयास भारत को दुनिया के शीर्ष देशों में सबसे आगे लाना है. विकासशील भारत को विकसित भारत बनाना पीएम मोदी का सपना है. उसी दिश में वह लगातार काम कर रहे हैं. कटक (भुवनेश्वर) में भी मेट्रो का नेटवर्क आएगा, यह हमारे लिए गर्व की बात है. पीएम मोदी के कारण ही आज विश्व में हम गर्व कर सकते हैं. विश्व में ताल ठोक कर चल सकते हैं, विश्व के हर बड़े-बड़े देश के साथ आंख मिलाकर बात कर सके.
बता दें कि दिल्ली ने 2002 में अपनी मेट्रो यात्रा की शुरुआत की थी, जब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने दिल्ली के लोगों को पहली मेट्रो दी और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्लावासियों को नई मेट्रो परियोजनाओं और नमो भारत का उपहार दे रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में इसका परिवर्तन और विस्तार अभूतपूर्व रहा है, खासकर 2014 के बाद से. अब देश में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई बढ़कर 1000 किमी तक पहुंच गई है. इस बड़े नेटवर्क के साथ, भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है.
–
एफजेड/