प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से मिले

नई दिल्ली, 18 सितंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही में तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर थे. यहां उन्होंने कई हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’ के लाभार्थियों से मिले.

इस दौरान उन्होंने इस योजना के बारे में उनकी राय जानी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स से एक वीडियो पोस्ट किया. प्रधानमंत्री ने लिखा, हाल ही में गुजरात दौरे के दौरान मैं जगशीभाई सुथार के घर गया था. उन्हें और उनके परिवार को ‘प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना’ का लाभ मिला है. मैंने इस योजना के अन्य लाभार्थियों से भी मुलाकात की.

प्रधानमंत्री ने इस दौरान पूछा, बताइए इस योजना से पहले घर का बिजली बिल कितना आता था. इस सवाल के जवाब में शख्स ने कहा, पहले बिल 5 से 6 हजार रुपए आता था. इस योजना से जुड़ने से पहला बिल ही माइनस में आया है. सीधे 6 हजार रुपए का फायदा हुआ है. एक साल में 72 हजार रुपए का फायदा होगा.

दूसरे शख्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि पहले घर में तीन पंखा चलाने से भी डर लगता था कि बिल ज्यादा आ जाएगा. लेकिन, इस योजना से जुड़ने से अब हम एसी भी चला रहे हैं. उन्होंने कहा, पहले बिल 3 हजार आता था. लेकिन, अब बिल माइनस में आया और 1040 रुपए की कमाई भी हुई.

प्रधानमंत्री ने कहा, आप लोगों को क्या पता है आपने इस योजना को लेकर देश का कितना लाभ किया है. इस योजना का लाभ भविष्य की आने वाली पीढ़ी भी लेगी. बहुत से राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए सरकारी खजाना खाली करते हैं. हमने सरकारी खजाना भी बचाया, देश का भविष्य भी बचाया और लोगों के घरों की जरुरत भी पूरी की.

प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों को इस योजना के लाभ के बारे में बताया. उन्होंने कहा, मान लीजिए आपका 4 हजार रुपए का बिजली बिल आता है. इस योजना के तहत एक हजार रुपये आपको मिलेंगे. घर में बेटी का जन्म होता है, तो आप पांच हजार रुपए हर महीने जमा कर सकते हैं. 12 महीने में यह राशि 60 हजार रुपए हो जाएगी. बेटी जब 20 साल की हो जाएगी तो आपके द्वारा जमा की गई रकम 10 से 12 लाख रुपए हो जाएगी. जिससे बेटी का भविष्य भी सुरक्षित होगा.

प्रधानमंत्री ने एक खास अपील भी की. उन्होंने लोगों से कहा कि मैं सभी से एक बात कहता हूं कि क्या आप वह काम करेंगे. अपनी सोसाइटी में साफ सफाई का विशेष तौर पर ध्यान दें. जिससे सोसाइटी मंदिर की तरह रहे. यह नहीं कि अपना कूड़ा दूसरे के यहां डालना शुरू कर दें. प्रधानमंत्री ने इसी के साथ ही सबसे अपील की, कि वह एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं. सहूलियत के हिसाब से पर्यावरण संरक्षण में भी अपना योगदान दें. बाजार से सामान खरीदने के दौरान प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करें. घर से ही थैला लेकर जाएं.

डीकेएम/जीकेटी