New Delhi, 25 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने अपनी दो दिन की आधिकारिक ब्रिटेन यात्रा के दौरान इंग्लैंड के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ उनके समकक्ष कीर स्टार्मर भी मौजूद थे.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Prime Minister मोदी, ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर और युवा क्रिकेटरों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. उन्होंने लिखा, “क्रिकेट का यह रिश्ता अपने चरम पर है. Prime Minister मोदी ने चेकर्स एस्टेट में ब्रिटेन के युवा क्रिकेटरों से मुलाकात की. उनसे बातचीत की और दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने में क्रिकेट की महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की.”
India और इंग्लैंड लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे के मजबूत प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय 5 टेस्ट मैचों की ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. शुरुआती 3 मैचों में इंग्लैंड ने 2 जबकि India ने एक मैच में जीत हासिल की है. वहीं, मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा है.
इसके पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर थी. ऐसा पहली बार हुआ जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसकी धरती पर वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में हराया. यह महिला क्रिकेट में India के बढ़ते दबदबे का उदाहरण है.
India की अंडर-19टीम भी इंग्लैंड दौरे पर है. इस टीम में आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं.
India ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 1932 में खेला था. वहीं, दोनों देशों के बीच पहला वनडे 1974 में खेला गया था. दोनों देशों के बीच लगातार टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज होती रहती है. इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, तो वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भी ईसीबी द्वारा आयोजित ‘द हंड्रेड’ में हिस्सा लेती हैं.
–
पीएके/एससीएच