New Delhi, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की. इस बात की जानकारी उपPresident कार्यालय के आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए दी गई.
उपPresident कार्यालय की ओर से आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया कि Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को उपPresident एन्क्लेव में उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की.
इस मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने भी आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट के जरिए जानकारी दी. पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “उपPresident सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की और उनके साथ कई विषयों पर गहन चर्चा की.”
वहीं, पीएम मोदी ने Sunday को ही रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 126वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा कि 2 अक्टूबर को कोई न कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. गर्व से कहें- ये स्वदेशी हैं. इसे social media पर ‘वोकल फॉर लोकल’ के साथ शेयर भी करें.
Prime Minister मोदी ने कहा, “2 अक्टूबर को गांधी जयंती है. गांधी जी ने हमेशा स्वदेशी को अपनाने पर बल दिया और इनमें खादी सबसे प्रमुख थी. दुर्भाग्य से आजादी के बाद खादी की रौनक फीकी पड़ती जा रही थी, लेकिन पिछले 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ सालों में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है.”
इस मौके पर Prime Minister मोदी ने Jharkhand के आशीष सत्यव्रत साहू की कहानी बताई. उन्होंने कहा, “सत्यव्रत साहू ने जोहारग्राम ब्रांड के जरिए आदिवासी बुनाई और परिधानों को ग्लोबल रैंप तक पहुंचाया है. उनके प्रयासों से आज Jharkhand की सांस्कृतिक धरोहर को दूसरे देशों के लोग भी जानने लगे हैं.”
बिहार के मधुबनी जिले की स्वीटी कुमारी के ‘संकल्प क्रिएशन’ का उल्लेख करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि उन्होंने मिथिला पेंटिंग को आजीविका का साधन बनाया. उनके साथ 500 से अधिक ग्रामीण महिलाएं जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.
–
वीकेयू/डीकेपी