मोतिहारी, 18 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Friday को एक दिवसीय दौरे पर बिहार के मोतिहारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश को 7,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. इसके अलावा, उन्होंने स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
इस मुलाकात की जानकारी खुद Prime Minister मोदी ने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दी. मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मोतिहारी में स्वामी शक्ति शरणानंद सरस्वती जी महाराज से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य मिला. उनके व्यक्तित्व में जहां तेज और ओज का वास है, वहीं वाणी में आध्यात्मिकता रची-बसी है. महाराज जी की आत्मीयता, स्नेह और मार्गदर्शन से अभिभूत हूं!”
अपने इस दौरे के दौरान मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने करीब 7,200 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से रेल, सड़क, ग्रामीण विकास, मत्स्य पालन, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों से जुड़ी विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार भी उपस्थित रहे.
Prime Minister ने बिहार में प्रमुख रेल परियोजनाओं में समस्तीपुर-बछवाड़ा लाइन पर स्वचालित सिग्नलिंग का उद्घाटन किया और पाटलिपुत्र में वंदे भारत मेंटेनेंस फैसिलिटी और दरभंगा-नरकटियागंज लाइन के दोहरीकरण सहित 4,080 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसके अलावा, उन्होंने राजेन्द्र नगर टर्मिनल (Patna) से New Delhi, बापूधाम मोतिहारी से दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल), दरभंगा से Lucknow (गोमती नगर), और मालदा टाउन से Lucknow (गोमती नगर) के बीच भागलपुर के रास्ते चार नई अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर भी रवाना किया.
इस क्रम में उन्होंने एनएच-319 पर 4-लेन के आरा बाईपास की आधारशिला रखी, जो आरा-मोहनिया एनएच-319 और Patna-बक्सर एनएच-922 को जोड़ेगा. उन्होंने 820 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाले एनएच-319 के परारिया से मोहनिया तक 4-लेन वाले खंड का भी उद्घाटन किया.
इस दौरान उन्होंने दरभंगा में नए सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) और Patna में एसटीपीआई की अत्याधुनिक इनक्यूबेशन फैसिलिटी का उद्घाटन किया. इसके अलावा, Prime Minister ने बिहार में मत्स्य पालन और जलीय कृषि क्षेत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में ‘Prime Minister मत्स्य संपदा योजना’ (पीएमएमएसवाई) के अंतर्गत मंजूर मत्स्य विकास परियोजनाओं की एक श्रृंखला का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी ने अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहार में लगभग 61,500 स्वयं सहायता समूहों को 400 करोड़ रुपए भी जारी किए. बता दें कि महिला-नेतृत्व वाले विकास पर विशेष ध्यान देते हुए 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ा गया है.
मोतिहारी में Prime Minister ने 12,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश के तहत पांच लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी और Prime Minister आवास योजना-ग्रामीण के 40,000 लाभार्थियों को 160 करोड़ रुपए से अधिक की राशि जारी की.
इससे पहले, पीएम मोदी खुली गाड़ी पर सवार होकर लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक पहुंचे. Prime Minister के अलावा गाड़ी पर Chief Minister नीतीश कुमार और उपChief Minister सम्राट चौधरी भी उपस्थित रहे. इस दौरान पीएम मोदी पर पुष्प वर्षा होती रही और सभा में मौजूद लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगाए. पीएम मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.
–
पीएसके/एएस