देहरादून, 2 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi ने वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की. इसी के तहत उत्तराखंड के देहरादून में भी कार्यक्रम रखा गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि Prime Minister Narendra Modi अन्नदाताओं का सम्मान करते हैं और पिछले 60 वर्षों में पहली बार किसी Prime Minister द्वारा किसानों का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि यह योजना 2018 से शुरू हुई थी और आज 20वीं किस्त डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित हुई है. इससे राज्य के किसानों को बहुत बल मिलेगा.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government की तरफ से अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. जिसका लाभ लेकर किसान अपनी आय को दोगुना कर रहे हैं. खेती में नए तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. अनेक योजनाओं से किसानों के जीवन स्तर को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. पीएम मोदी ने डीबीटी के माध्यम से प्रदेश के 8 लाख 27 हजार किसानों के खाते में धनराशि हस्तांतरित किया है.
उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि Prime Minister मोदी के कार्यकाल में खेती का बजट पांच गुना बढ़ा है. पीएम जिस तरह सीमाओं पर जवान की चिंता करते हैं, उसी तरह किसानों का ख्याल रखते हैं. किसानों की आय दोगुना करने की दिशा में यह सार्थक पहल है. सीएम धामी भी प्रदेश में लगातार कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ा रहे हैं. मिलेट्स और सेब की खेती के लिए पॉलिसी लाई गई है.
वहीं, योजना का लाभ लेने वाले किसान विजेंद्र सैनी ने बताया कि किसान सम्मान निधि का फायदा ले रहा हूं. इस किस्त से आगामी फसल लगाने में मदद मिलती है. Prime Minister Narendra Modi देशहित और किसानों के लिए अच्छा काम कर रहे हैं. इसके लिए पीएम को बहुत धन्यवाद.
वहीं किसान चंपा ने बताया कि Prime Minister की यह योजना हम किसानों के लिए बहुत फायदेमंद है. इससे किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो रहे हैं और खेती में विकास हो रहा है.
–
एएसएच/जीकेटी