प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : अश्विनी चौबे

Patna, 17 जून . भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister अश्विनी चौबे ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi देश के नायक हैं. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

India और कनाडा के रिश्ते पिछले कुछ समय से सामान्य नहीं रहे हैं. इसके बावजूद कनाडा के Prime Minister ने जी 7 की बैठक के लिए Prime Minister Narendra Modi को आमंत्रित किया. Prime Minister कनाडा गए भी हैं, जहां वे वैश्विक नेताओं के मुलाकात करेंगे. इस पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा कि मौजूदा समय में वैश्विक परिदृश्य में Prime Minister की अपनी अहमियत है. उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

लालू प्रसाद यादव के 78वें जन्मदिन पर उनके एक समर्थक ने उनके साथ तस्वीर खिंचवाते समय बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पांव के पास रखी थी, इसका वीडियो वायरल होने के बाद से ही लालू यादव और उनकी पार्टी राजद आलोचना का सामना कर रही है. इस पर समाचार एजेंसी से बात करते हुए अश्विनी चौबे ने कहा, “लालू प्रसाद यादव बीमार हैं, जब उनका जन्मदिन मनाया जा रहा था, उस समय उनके परिवार के सदस्यों को साथ होना चाहिए. ऐसे में बाबा साहेब से जुड़े विवाद में लालू प्रसाद के परिवार के लोग दोषी हैं. उन्हें माफी मांगनी चाहिए.”

लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निकाल दिया है. इस पर अश्विनी चौबे ने कहा कि आंख में धूल झोंका जा रहा है. हमारे यहां श्लोक भी है, पुत्र कुपुत्र हो सकता है, माता-कुमाता नहीं हो सकती. आज परिवार से निकाल रहे हैं. उस समय उनकी नैतिकता कहां गई थी जब एक बेटी को घर से निकाला गया, जिसको आप बहु बना के घर लाए, वो भी उस घर की बेटी, जिसके दादा से लालू यादव ने उंगली पकड़ के राजनीति सीखी थी.

कांग्रेस पार्टी को लेकर भाजपा नेता अश्विनी चौबे ने कहा कि इस पार्टी का स्टैंड कभी स्पष्ट नहीं रहा. कभी गाजा का समर्थन करती है तो कभी बाजा का. इनका कोई उसूल नहीं है. एक दिन आएगा जब गाजा-बाजा के साथ देश से इनकी विदाई हो जाएगी.

पीएके/जीकेटी