भुवनेश्वर, 27 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के Odisha दौरे को लेकर झारसुगुड़ा के लोगों में जबरदस्त उत्साह है. पीएम मोदी Saturday को Odisha में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही, वे झारसुगुड़ा में आयोजित सम्मेलन में युवाओं से संवाद करेंगे.
फिलहाल, Prime Minister मोदी के इस दौरे से लोग खुश हैं. उनका मानना है कि पीएम मोदी के आगमन से राज्य को नई परियोजनाओं और विकास की योजनाओं का तोहफा मिलेगा.
मंत्री नित्यानंद गोंड ने कहा कि Odisha के लिए यह गौरव का दिन है, क्योंकि Prime Minister Narendra Modi झारसुगुड़ा पधार रहे हैं. जहां भी मोदी जी जाते हैं, वहां लोगों में उत्साह बढ़ता है.
Prime Minister का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि डबल इंजन Government के साथ वे Odisha के विकास को नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं. नित्यानंद गोंड ने बताया कि युवा सम्मेलन में Prime Minister का फोकस युवाओं को सशक्त बनाने पर रहेगा, क्योंकि जब युवा आगे बढ़ेंगे तभी राष्ट्र भी प्रगति करेगा.
Actor से राजनेता बने भाजपा विधायक सिद्धांत महापात्रा ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और खुशी का विषय है कि Prime Minister Narendra Modi 7वीं बार Odisha आ रहे हैं. इस बार उन्होंने पश्चिमी Odisha, झारसुगुड़ा को चुना है. वे युवाओं से संवाद करेंगे और राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए कई उपहार और नई पहल लेकर आएंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा ठोस योजनाओं व विजन के साथ आते हैं और यहां से कुछ सार्थक दिए बिना नहीं लौटते. उनके परिश्रम और समय के सदुपयोग से युवा प्रेरणा ले सकते हैं.
भाजपा समर्थक सुभाष नायक ने कहा कि झारसुगुड़ा में भारी संख्या में लोग Prime Minister मोदी का स्वागत करने के लिए एकत्रित हैं. उनके नेतृत्व ने देश को नई दिशा दी है. हमें विश्वास है कि उनका विजन युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करेगा, रोजगार बढ़ाएगा और Odisha के साथ पूरे देश के भविष्य को मजबूत करेगा. युवा सम्मेलन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं के लिए आशा और प्रेरणा का आंदोलन है.
गोपाल टांडी ने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि मैं सेवा पर्व का हिस्सा बनने और Prime Minister Narendra Modi को प्रत्यक्ष सुनने आया हूं. अब तक उन्हें टीवी और मोबाइल स्क्रीन पर देखा था, लेकिन पहली बार उन्हें वास्तविक तौर पर देखने का अवसर मिलेगा. उनके शब्द हमें और समर्पण के साथ काम करने की प्रेरणा देंगे. यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि मैं झारसुगुड़ा में इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षी बन रहा हूं.
इसी तरह सूरज कुमार पटेल ने कहा कि 7 साल बाद पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. हम सभी बेहद उत्साहित हैं. हजारों की संख्या में लोग उनका स्वागत करने पहुंचे हैं.
–
पीएसके