प्रधानमंत्री मोदी की जापान यात्रा दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करेगी: सीबी जॉर्ज

टोक्यो, 28 अगस्त . Prime Minister Narendra Modi Thursday को जापान की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम 29 और 30 अगस्त को जापान में रहेंगे और 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. जापान में भारत के राजदूत सीबी जॉर्ज ने कहा है कि Prime Minister की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे.

समाचार एजेंसी से खास बातचीत करते हुए सीबी जॉर्ज ने कहा, “Prime Minister का कार्यक्रम बेहद व्यस्त है. वह Prime Minister शिगेरु इशिबा से मुलाकात करेंगे. यह Prime Minister मोदी की आठवीं जापान यात्रा और इशिबा के साथ पहली शिखर वार्ता होगी. दोनों नेता भारत और जापान के बीच विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी की समीक्षा करेंगे, जिसमें रक्षा और सुरक्षा, व्यापार और अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, और नवाचार शामिल हैं. इसके अलावा, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी चर्चा होगी.”

सीबी जॉर्ज ने कहा, “भारत और जापान का संबंध घनिष्ठ रहा है. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव है. आप जापान में कहीं भी जाएं, आपको भारतीयता नजर आएगी. इसी आधार पर दोनों देशों के बीच संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहा है. 2014 में भारत और जापान ने विशेष रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत की थी. Prime Minister Narendra Modi और जापान के तत्कालीन Prime Minister आबे ने इसकी नींव रखी थी. यह वास्तविक और वैश्विक साझेदारी है. आगामी बैठक इसकी प्रगति का विश्लेषण करने के लिए हो रही है. बैठक में इस साझेदारी को आगे ले जाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी.”

उन्होंने कहा, “विश्व मौजूदा समय में कई चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में भारत और जापान जैसी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के Prime Minister का मिलना बेहद अहम है. आर्थिक रूप से जापान हमेशा से भारत का एक बड़ा और अहम साझीदार रहा है. हम लोग 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की प्रक्रिया में शामिल हैं. इस यात्रा में जापान हमारे लिए बेहद अहम है. हाल ही में Prime Minister मोदी ने सुजुकी मोटर्स की इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की फैक्ट्री का उद्घाटन किया है. सुजुकी चालीस साल पहले भारत में स्थापित हुई थी और आज भी ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अहम योगदान दे रही है. इस तरह जापानी कंपनियों ने भारत के आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाई है.”

सीबी जॉर्ज ने कहा, “Prime Minister मोदी से जापान के लोग जुड़े हुए हैं. वह उस समय से यहां आते रहे हैं जब वह गुजरात के Chief Minister थे. पिछले 10 साल में भारत और जापान के संबंध और प्रगाढ़ हुए हैं. यहां के लोग उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं.”

पीएके/केआर