सहरसा, 14 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi Monday को बिहार के पूर्णिया में हवाई अड्डे के उद्घाटन करने के साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अमृत India एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसकी जानकारी समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने दी.
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने Sunday को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को सहरसा को दो नई ट्रेनों की सौगात मिलेगी.
डीआरएम ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि पहली ट्रेन अमृत India एक्सप्रेस है, जो सहरसा से अमृतसर तक चलेगी. दूसरी ट्रेन वंदे India एक्सप्रेस है, जो फारबिसगंज से शुरू होकर सहरसा होते हुए दानापुर तक जाएगी. Prime Minister Narendra Modi पूर्णिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन दोनों ट्रेनों का उद्घाटन करेंगे. यहां के यात्रियों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अमृत India योजना के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से सहरसा जंक्शन का नया भवन बन रहा है. हालांकि कुछ निर्माण कार्य अभी अधूरे हैं. इस वजह से जंक्शन के नए भवन का उद्घाटन 15 सितंबर को नहीं हो पाएगा. संवेदक को बचे हुए काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. नए भवन के उद्घाटन की तिथि बाद में तय की जाएगी. नए भवन में अब तक कार्यालय और वीआईपी वेटिंग रूम में एयर कंडीशनर लगाया गया है और न ही नए बिल्डिंग में लिफ्ट और एस्केलेटर ही लगाया गया है जो अभी भी कार्य बचे हैं.
उल्लेखनीय है कि Prime Minister 15 सितंबर को बिहार का दौरा करेंगे. इस दौरान बिहार के पूर्णिया में वे पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. साथ ही 36,000 करोड़ रुपए की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही, वे राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे, जो क्षेत्र की कृषि और निर्यात क्षमता को बढ़ावा देगा.
–
एएसएच/डीएससी