चंडीगढ़, 31 अगस्त . केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने Prime Minister Narendra Modi की चीन यात्रा पर कहा कि यदि पूरी दुनिया एक तरफ हो और India व चीन एकजुट होकर दूसरी तरफ खड़े हों, तो कोई उनके सामने टिक नहीं सकता.
केंद्रीय राज्यमंत्री ने से बातचीत में कहा कि इस दो दिवसीय यात्रा ने दोनों देशों के बीच सहयोग की नई आशा जगाई है. मुझे विश्वास है कि Prime Minister India के हित में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और हमारे राष्ट्र की प्रगति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी का चीन में रेड कार्पेट के साथ भव्य स्वागत हुआ. उनकी हालिया जापान यात्रा भी अत्यंत सफल रही. हम इस यात्रा को बहुत आशा और विश्वास के साथ देख रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इससे India के हित में सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
पंजाब में आई बाढ़ को उन्होंने कुदरत की मार करार देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पंजाब को बर्बाद करने का आरोप लगाया. उन्होंने पंजाब के Chief Minister भगवंत मान से दिल्ली के प्रभाव से बाहर निकलकर राज्य की स्थिति पर ध्यान देने और बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर केंद्र Government के सामने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की अपील की.
बिट्टू ने कहा कि इस मीटिंग के जरिए पंजाब अपने नुकसानों को केंद्र के सामने रख सकता है क्योंकि बाढ़ के बाद कई बीमारियां फैलने की आशंका बढ़ जाती है, जिसे दरकिनार नहीं किया जा सकता है.
दूसरी ओर पंजाब के सीएम भगवंत मान बाढ़ को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं.
उन्होंने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि उन्होंने चंडीगढ़ में मंत्रियों, राज्य के सभी डिप्टी कमिश्नर, Police व फौज के उच्च अधिकारी और विभिन्न विभागों के सीनियर अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में बाढ़ की मार से निपटने के लिए जमीनी स्तर पर उठाए जा रहे ठोस कदमों की समीक्षा की. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों की निगरानी के लिए एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति का गठन किया. साथ ही मुख्य सचिव, उच्च अधिकारियों और विधायकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और राहत व बचाव कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा. इस संकट की घड़ी में लोगों को बाहर निकालने के लिए हमारी Government पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस नेक कार्य के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी.
–
डीकेएम/एएस