विंडहोक, 9 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi Wednesday को नामीबिया की राजधानी विंडहोक पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी को औपचारिक स्वागत में 21 तोपों की सलामी दी गई. यह स्वागत समारोह उनके नामीबिया की एक दिवसीय यात्रा के दौरान आधिकारिक कार्यक्रमों की शुरुआत के दौरान किया गया.
अफ्रीकी राष्ट्र के President नेटुम्बो नंदी-नदैतवा ने Prime Minister मोदी का स्वागत किया. इसे लेकर पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि नामीबिया में भारतीय समुदाय भारत-नामीबिया की घनिष्ठ मित्रता को लेकर बेहद आशावादी है और विंडहोक में हुए विशेष स्वागत में यह झलकता है. मुझे अपने प्रवासी समुदाय पर खासकर जिस तरह से उन्होंने अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ाव बनाए रखा है, उस पर गर्व है.
Prime Minister मोदी अपनी पांच देशों की यात्रा के अंतिम चरण में नामीबिया पहुंचे. होसे कुटाको इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया, जहां नामीबिया की इंटरनेशनल रिलेशंस एंड कोऑपरेशन मिनिस्टर सेल्मा अशीपाला-मुसावी ने उनका स्वागत किया. स्वागत समारोह में स्थानीय संगीतकारों और नर्तकों ने प्रस्तुति दी तथा तालियों एवं जयकारों से गूंजते इस क्षण में Prime Minister भी कलाकारों के साथ शामिल हो गए.
यह Prime Minister मोदी की नामीबिया की पहली यात्रा है और पिछले 27 सालों में किसी भारतीय Prime Minister की यह तीसरी यात्रा है. पीएम मोदी ने देश के संस्थापक और पूर्व President डॉ. सैम नुजोमा को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
India और नामीबिया के बीच लंबे समय से बहुत मजबूत संबंध रहे हैं और New Delhi ने नामीबिया को उसकी स्वतंत्रता से बहुत पहले ही मान्यता दे दी थी. साथ ही 1946 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भी इसका मुद्दा उठाया था.
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार मुख्यतः जस्ता और हीरा प्रसंस्करण जैसे खनिज संसाधनों में होता है. नामीबिया एक संसाधन समृद्ध देश है. इसमें यूरेनियम, तांबा, कोबाल्ट, दुर्लभ मृदा, लिथियम, ग्रेफाइट, टैंटालम जैसे प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं. India ने नामीबिया से कुछ चीते भी लाए थे और उन्हें Madhya Pradesh के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ा गया.
–
डीकेपी/एबीएम