प्रधानमंत्री मोदी ने किरेन रिजिजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, केद्रीय मंत्री ने जताया आभार

New Delhi, 19 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Wednesday को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने संसदीय कार्यवाही को ‘अधिक प्रोडक्टिव’ बनाने के उनके प्रयासों की सराहना की.

Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “Union Minister किरेन रिजिजू को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. संसद को अधिक प्रोडक्टिव बनाने और जनहितैषी कानून बनाने पर केंद्रित उनके प्रयास सराहनीय हैं. समाज के समावेशी और सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करने पर उनका जोर भी उतना ही उल्लेखनीय है. मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.”

इसके बाद, Prime Minister का धन्यवाद करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा, “Prime Minister Narendra Modi की हार्दिक उत्साहवर्धक शुभकामनाओं के लिए मैं उनका आभारी हूं. ‘विकसित भारत’ के प्रति आपका दृढ़ संकल्प लाखों लोगों के लिए प्रेरणा है. यह मुझे और अधिक दृढ़ संकल्प के साथ सेवा करने की मेरी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.”

उन्होंने आगे कहा, “आपके मार्गदर्शन से, मैं अपने राष्ट्र के उत्थान में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने के लिए समर्पित हूं.”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी किरेन रिजिजू को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.

अमित शाह ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, “Union Minister किरेन रिजिजू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. हमारी संसदीय प्रणाली को मजबूत बनाने के मोदी जी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के आपके प्रयास उत्साहजनक हैं. ईश्वर आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सकारात्मकता प्रदान करे.”

Union Minister नितिन गडकरी ने भी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की.

किरेन रिजिजू का जन्म 19 नवंबर, 1971 को अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामेंग के नाखू गांव में एक बौद्ध परिवार में हुआ था.

एक Political रूप से सक्रिय परिवार से आने वाले रिजिजू ने छात्र जीवन से ही सार्वजनिक मामलों में गहरी रुचि दिखाई. 31 वर्ष की आयु में, उन्हें India Government के खादी और ग्रामोद्योग आयोग का सदस्य (2002-04) नियुक्त किया गया. 2004 में वे पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं Lok Sabha के लिए चुने गए, जो देश के सबसे बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है.

वे अरुणाचल प्रदेश से चार बार सांसद रह चुके हैं और 18वीं Lok Sabha में तीन बौद्ध सांसदों में से एक हैं.

डीसीएच/