भोपाल 12 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के मौके पर बड़ी सौगात देने वाले हैं. इस दिन केन-बेतवा लिंक परियोजना का भूमि पूजन होगा. यह जानकारी मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दी है.
राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य सरकार के एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करने के दौरान मुख्यमंत्री यादव ने बुंदेलखंड की तस्वीर बदलने के लिए जमीन पर उतारी जा रही केन बेतवा लिंक परियोजना का जिक्र करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को छतरपुर में भूमि पूजन करने वाले है. यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भी है. इस वर्ष उनका जन्म शताब्दी वर्ष भी है.
देश की बड़ी नदी जोड़ो योजना का सपना पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी ने देखा था. यह परियोजना लगभग 45 हजार करोड़ की है. जिससे मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड की तस्वीर बदलेगी. इस परियोजना से मध्य प्रदेश के 11 जिलों की सिंचाई और पेयजल संबंधी समस्या का निदान होगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया है कि इस परियोजना में 10 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार देगी वहीं 90 प्रतिशत केंद्र सरकार. अटल जी की जयंती है एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. इस परियोजना से छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, सागर, निवाड़ी, दतिया सहित 11 जिलों को लाभ हेागा. इससे लगभग 11 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी.
ज्ञात हो कि बुंदेलखंड वह इलाका है जो पानी के संकट से जूझता है और यही कारण है कि यहां से बड़ी संख्या में पलायन होता है. इस परियोजना के अमल में आने से सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और पानी के संकट से निजात मिलेगा. परिणाम स्वरूप इस इलाके की तस्वीर बदलेगी. कुल मिलाकर यह परियोजना इस समस्या ग्रस्त इलाके में खुशहाली के द्वार खोलने वाली साबित होगी.
–
एसएनपी/एएस