प्रधानमंत्री मोदी समस्तीपुर में कर्पूरी ठाकुर को देंगे श्रद्धांजलि, बिहार चुनाव में एनडीए की जीत का दावा

New Delhi, 24 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi Friday को बिहार के समस्तीपुर से भाजपा की चुनावी यात्रा की शुरुआत करेंगे. समस्तीपुर ‘India रत्न’ कर्पूरी ठाकुर की जन्मभूमि है. अपनी यात्रा के दौरान Prime Minister मोदी ‘India रत्न’ कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि भी अर्पित करेंगे.

बिहार पहुंचने से पहले Prime Minister Narendra Modi ने कर्पूरी ठाकुर को याद किया और उन्हें नमन किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “India रत्न कर्पूरी ठाकुर जी को सादर नमन. आज समस्तीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.”

उल्लेखनीय है कि केंद्र की Narendra Modi Government ने ही कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत ‘India रत्न’ दिया. कर्पूरी ठाकुर, बिहार के पूर्व Chief Minister और प्रमुख समाजवादी नेता थे. वे सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए स्मरणीय हैं. कर्पूरी ठाकुर की आरक्षण और सामाजिक कल्याण संबंधी नीतियों का बिहार पर स्थायी प्रभाव रहा है.

इसी बीच, पीएम मोदी ने बताया कि वे Friday को बिहार में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. उन्होंने बिहार की जनता को अपने परिवारजन बताते हुए कहा, “दोपहर करीब 12:15 बजे वहां के अपने परिवारजनों से संवाद का सुअवसर मिलेगा. इसके बाद लगभग 2 बजे बेगूसराय की जनसभा में अपने भाई-बहनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा.”

Prime Minister मोदी ने दावा किया है कि बिहार की जनता-जनार्दन का जोश और उत्साह बताता है कि इस बार के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा-एनडीए को प्रचंड जीत मिलने जा रही है.

Prime Minister मोदी के अलावा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी Friday को बिहार दौरे पर रहेंगे. वे दो बड़ी रैलियों को संबोधित करेंगे, जिनमें एक सिवान और दूसरी बक्सर में होगी.

भाजपा की राज्य इकाई ने Prime Minister मोदी और अमित शाह की रैलियों की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों (6 और 11 नवंबर) में होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी.

डीसीएच/