प्रधानमंत्री मोदी देंगे नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, उद्घाटन से पहले कहा- ये ट्रेनें कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी

New Delhi/वाराणसी, 8 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi India की आधुनिक रेल अवसंरचना के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में चार वंदे India Express Train राष्ट्र को समर्पित करेंगे. उन्होंने ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने से पहले कहा कि वंदे India एक्सप्रेस कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी.

Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “शीघ्र ही रवाना होने वाली वंदे India रेलगाड़ियां कनेक्टिविटी और आराम को बढ़ावा देंगी.”

उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पोस्ट पर यह प्रतिक्रिया दी. इससे पहले, अश्विनी वैष्णव ने तस्वीरों के जरिए वंदे India Express Trainों के नए रूट की जानकारी दी.

बता दें कि नई वंदे India Express Trainें बनारस-खजुराहो, Lucknow-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली और एर्नाकुलम-Bengaluru रूट पर चलेंगी. नई वंदे India ट्रेनों की शुरुआत के बाद इन शहरों के बीच की दूरी कम समय में पूरी हो सकेगी और सफर आरामदायक होगा. ये ट्रेनें क्षेत्रीय गतिशीलता में वृद्धि करेंगी, पर्यटन को बढ़ाएंगी और देश भर में आर्थिक कार्यकलापों को भी बढ़ावा देंगी.

बनारस-खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी. बनारस-खजुराहो वंदे India एक्सप्रेस India के कुछ सबसे प्रतिष्ठित धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों, जैसे वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो, को जोड़ेगी.

Lucknow-सहारनपुर वंदे India एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 45 मिनट में यात्रा पूरी करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी. Lucknow-सहारनपुर वंदे India एक्सप्रेस से Lucknow, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा. इसके साथ ही, रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी.

फिरोजपुर-दिल्ली वंदे India इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी, जो अपनी यात्रा मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी. फिरोजपुर-दिल्ली वंदे India एक्सप्रेस राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के प्रमुख शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला, के बीच संपर्क को सुदृढ़ करेगी.

दक्षिण India में एर्नाकुलम-Bengaluru वंदे India एक्सप्रेस यात्रा समय में 2 घंटे से अधिक की कमी ला देगी, जिससे यह यात्रा 8 घंटे 40 मिनट में पूरी हो जाएगी. यह रूट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच आर्थिक कार्यकलापों और पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे क्षेत्रीय विकास और सहयोग में सहायता मिलेगी.

डीसीएच/