मधुबनी, 23 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. वे यहां मधुबनी के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. यह कार्यक्रम पूरी सादगी से होगा.
केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को निर्धारित समय पर मधुबनी पहुंचेंगे.
उन्होंने कहा कि पहलगाम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए पर्यटकों को निशाना बनाने की घटना कायरतापूर्ण कार्य है. पड़ोसी देश कायरतापूर्ण कार्य कर देश में दहशत फैलने की कोशिश करता है. लेकिन, पीएम मोदी इन सारी घटनाओं से कैसे निपटा जाए, उसके लिए सशक्त हैं. समय आने पर वे उनसे निपटेंगे.
उन्होंने कहा कि हम सब पीड़ित परिवार के साथ हैं. भगवान इस दुख से लड़ने की उन्हें शक्ति दे, यह प्रार्थना है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी गुरुवार को निर्धारित समय पर मधुबनी आएंगे और निर्धारित समय पर सभा को संबोधित करेंगे. हालांकि, सभा स्थल पर पीएम मोदी का स्वागत नहीं होगा. फूल माला और मोमेंटो देने का कोई आयोजन नहीं होगा. ढोल-बाजा भी नहीं बजेगा. पीएम मोदी बिहार आएंगे, रैली को संबोधित करेंगे और वापस चले जाएंगे. पहले खुली जीप से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मंच पर लाने की योजना थी, उसे भी स्थगित कर दिया गया है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहलगाम की घटना पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का गुरुवार को झंझारपुर में आगमन हो रहा है. वे यहां पंचायती राज दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम पूरी तरह सादगी से होगा.
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विदेश्वर स्थान, मधुबनी में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा निर्धारित समय पर ही पूर्ण सादगी के साथ संपन्न होगी. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. सभी मिथिलावासी इसमें सादर आमंत्रित हैं.
–
एमएनपी/