प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए मांगे सुझाव

New Delhi, 1 अगस्त . देश भर में 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस ) की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी कड़ी में Prime Minister Narendra Modi ने आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर देशवासियों से संवाद साधा है. देश की जनता से पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं.

Prime Minister मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण के लिए अपने सुझाव और विचार साझा करें. उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपने विचार ‘माय जीओवी’ और ‘नमो ऐप’ के ओपन फोरम के जरिए साझा करें.

पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा, “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की ओर बढ़ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं! आप इस साल के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? ‘माय जीओवी’ और ‘नमो ऐप’ ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें.”

Prime Minister Narendra Modi के वेबसाइट पर भी सुझाव मांगे गए हैं. Narendra Modi डॉट इन वेबसाइट पर लिखा गया, “आपके विचार Prime Minister मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण का हिस्सा बन सकते हैं—अभी साझा करें! India की आजादी के 79 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, आपके पास Prime Minister मोदी के स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए बहुमूल्य विचार और सुझाव साझा करने का मौका है. कमेंट सेक्शन में अपना विचार साझा करें. हो सकता है कि Prime Minister इनमें से कुछ को अपने भाषण में शामिल करें.”

बता दें कि Prime Minister Narendra Modi ने 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए नागरिकों को अपने मत, विचार और सुझाव शेयर करने के लिए आमंत्रित करते हैं. India के 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भी पीएम मोदी ने देशवासियों से सुझाव मांगे थे.

पीएम मोदी ने उन सुझावों का जिक्र अपने भाषण में भी किया था. उन्होंने कहा था, “विकसित India 2047, ये सिर्फ भाषण के शब्‍द नहीं हैं, इसके पीछे कठोर परिश्रम चल रहा है. देश के को‍टि-कोटि जनों के सुझाव लिए जा रहे हैं और हमने देशवासियों से सुझाव मांगे और मुझे प्रसन्‍नता है कि मेरे देश के करोड़ों नागरिकों ने विकसित India 2047 के लिए अनगिनत सुझाव दिए हैं. हर देशवासी का सपना उसमें प्रतिबिंबित हो रहा है, हर देशवासी का संकल्‍प उसमें झलकता है. युवा हो, बुजुर्ग हो, गांव के लोग हों, किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, पहाड़ों में रहने वाले लोग हों, जंगल में रहने वाले लोग हों, शहरों में रहने वाले लोग हों, हर किसी ने 2047 में जब देश आजादी का 100 साल मनाएगा, तब तक विकसित India के लिए अनमोल सुझाव दिए हैं.”

पीएसके/केआर