प्रधानमंत्री मोदी रोजगार, गरीबों के अधिकार और शोषितों, वंचितों के मान-सम्मान की चर्चा नहीं कर रहे : राजद

पटना, 25 अप्रैल . राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रो. मनोज झा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार सफाई में संविधान नहीं बदलने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन, वे महिलाओं के सम्मान, युवाओं के रोजगार, गरीबों के अधिकार और शोषितों-वंचितों को मान-सम्मान देने के प्रति कोई बात नहीं कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत जो रोजगार, नौकरी, किसानों, पेंशन तथा बेहतर शिक्षा की बात कर रहे हैं, उन्हें देशद्रोही बताया जा रहा है.

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कल दूसरे चरण का चुनाव है. यह निष्पक्ष और स्वतंत्रता के साथ रोजगार और संविधान की रक्षा के मुद्दे पर महत्वपूर्ण चुनाव है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास कोई सकारात्मक एजेंडा नहीं है. सिर्फ नफरत का माहौल खड़ा करके समाज में विभेद पैदा कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन नौकरी और रोजगार की बात कर रहा है, सामाजिक और आर्थिक न्याय के माध्यम से लोगों को हर स्तर पर मान-सम्मान देने के संकल्प को आगे बढ़ा रहा है.

सूरत लोकसभा सीट के परिणाम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि रिजल्ट से पहले ही प्रमाण पत्र दिए जाने से कहीं न कहीं लोगों के बीच इस बात का अंदेशा है कि बिना चुनाव कराए और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित किए बिना परिणाम कैसे दिए जा रहे हैं?

एमएनपी/एबीएम