उत्तराखंड को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया शुभारंभ

देहरादून, 12 मार्च . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को एक और सौगात दी. पीएम मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से देहरादून से लखनऊ के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की.

रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लेकर स्टेशन पर कई एलईडी लगाई गई थी.

इस दौरान ‘एक स्टेशन, एक उत्पाद’ कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई. देहरादून-लखनऊ वंदे भारत ट्रेन में पहली यात्रा को यादगार बनाने के लिए रेलवे ने नि:शुल्क टिकट मुहैया कराए थे.

रेलवे ने देहरादून स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर दो से वंदे भारत एक्सप्रेस को पहली बार रवाना किया. कार्यक्रम के लिए देहरादून रेलवे स्टेशन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, रेलवे के अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

स्मिता/एबीएम