प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की धरती से भरी थी हुंकार, जिसे पूरा किया : नीरज कुमार

पटना, 12 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और उसके बाद सीजफायर को लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की धरती से आतंकियों को ध्वस्त करने की हुंकार भरी थी, जिसे पूरा किया गया.

उन्होंने कहा कि मधुबनी में पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकी समूहों और उनको पनाह देने वाले पनाहगारों को भी ध्वस्त करेंगे. हमने पाकिस्तान के किसी भी नागरिक को खरोंच लगे बिना आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. स्वाभाविक है कि देश के सैन्य पराक्रम पर हमें गर्व है.

उन्होंने कहा कि बिहार के एक लाल ने इस दौरान शहादत भी दी है. उन्होंने कहा कि जब तमाम राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार को अधिकृत कर दिया तो अलग-अलग नजरिया बनाने का किसी को अधिकार नहीं है.

जदयू के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ने साफ कर दिया है कि हमें किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं है. दुनिया में भारत की सामरिक शक्ति का एहसास सभी को है. देश में पहली बार हुआ कि सेना के तीनों अंगों ने एकसाथ सामरिक रूप से हमला किया. पाकिस्तान ने पहले संपर्क किया और उसके बाद सीजफायर की बात की. इसके बाद विचार कर निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि यह देश का पुरुषार्थ है. इस देश का इतिहास है कि आतंकवाद के खिलाफ हम दलीय सीमा से ऊपर उठकर राष्ट्र के हित में विचार करते हैं. यह हमारी परंपरा का अंग रहा है.

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष के संसद के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि अभी देश को विशेष सत्र की नहीं, स्वाभिमान सत्र की जरूरत है. हमें इसी पर कायम रहना चाहिए. उन्हें थोड़ा धैर्य रखना चाहिए. सीजफायर के बाद उसके उल्लंघन की सूचना है. अभी देश के स्वाभिमान पर कायम रहना चाहिए.

एमएनपी/एबीएम/एएस