प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाल की अंतरिम पीएम सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दीं

New Delhi/काठमांडू, 13 सितंबर . नेपाल में ‘जेन-जी’ विरोध के कारण हुए तख्तापलट के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम Government की Prime Minister बनाया गया है. उन्होंने Friday शाम को अंतरिम Prime Minister के तौर पर शपथ ली. इस अवसर पर Prime Minister Narendra Modi ने सुशीला कार्की को शुभकामनाएं दी हैं.

Prime Minister Narendra Modi ने Saturday सुबह social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा, “नेपाल की अंतरिम Government की Prime Minister के रूप में पद ग्रहण करने पर सुशीला कार्की को हार्दिक शुभकामनाएं. नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए India पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.”

इससे पहले, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने परिवर्तन के दौर में काठमांडू के साथ संबंधों को मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. विदेश मंत्रालय ने कहा, “हम नेपाल में माननीय श्रीमती सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम Government के गठन का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा मिलेगा.”

मंत्रालय ने आगे कहा, “एक निकट पड़ोसी, एक लोकतांत्रिक देश और एक दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में, India दोनों देशों के लोगों के कल्याण और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.”

बता दें कि सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला Prime Minister हैं. Saturday को उनके नाम का ऐलान हुआ और उसी शाम सुशीला कार्की को President रामचंद्र पौडेल ने शपथ दिलाई. अंतरिम Government के गठन के साथ नेपाल की संसद को भंग करते हुए आम चुनाव कराने का प्रस्ताव दिया गया है.

नेपाल में यह सत्ता-परिवर्तन ‘जेन-जी’ आंदोलन के बाद हुआ है, जिन्होंने केपी शर्मा ओली की Government को गिराया. 26 social media प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल के युवाओं ने अपना विरोध शुरू किया था, लेकिन यह विरोध हिंसक प्रदर्शन में बदल गया था. केपी शर्मा ओली की Government के कई मंत्रियों के घर फूंक दिए गए थे. यहां तक कि, इस आंदोलन के दबाव में केपी शर्मा ओली को Prime Minister पद से इस्तीफा देना पड़ा.

फिलहाल केपी शर्मा ओली की जगह नेपाल की कमान सुशीला कार्की के हाथों में आ गई है.

डीसीएच/