प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की ली जानकारी

वाराणसी, 2 अगस्‍त . Prime Minister Narendra Modi Saturday को वाराणसी के दौरे पर थे. उन्‍होंने इस दौरान शहर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने वाराणसी के मंडलायुक्त और जिलाधिकारी से बाढ़ से संबंधित जानकारी ली और राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त की.

Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी प्रशासन को सतर्क निगरानी और राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं. जिलाधिकारी और Police कमिश्नर के साथ जल Police व एनडीआरएफ की टीमों ने मोटरबोट से तटवर्ती रिहायशी क्षेत्रों का निरीक्षण किया.

गंगा नदी चेतावनी बिंदु से लगभग एक मीटर ऊपर बह रही है, जबकि इसकी सहायक नदी वरुणा भी उफान पर है. वरुणा नदी से सटे 12 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हैं. शहर में अब तक 16 राहत शिविर संचालित किए जा चुके हैं. बाढ़ पीड़ितों ने इन शिविरों में शरण ली है. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है.

आपको बता दें कि Prime Minister मोदी ने Saturday को वाराणसी का दौरा किया. इस दौरान उन्‍होंने लगभग 2,200 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पर्यटन, शहरी विकास और सांस्कृतिक विरासत समेत कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं. Prime Minister ने देशभर के 9.7 करोड़ से अधिक किसानों के लिए भी ‘किसान सम्मान निधि’ योजना के तहत 20वीं किस्त जारी की.

Chief Minister ने कहा कि Prime Minister मोदी ने नए India को आगे बढ़ाने का विजन दिया है. यह सौभाग्य है कि देश की संसद में वह वाराणसी का प्रतिनिधित्व करते हैं. यह पहली बार है, जब कोई Prime Minister अपने क्षेत्र में 51वीं बार उपस्थित हुआ है. वाराणसी में 11 सालों में 51 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत हुईं, जिनमें से 34 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण हो चुका है.

एएसएच/एबीएम