फ्रांसीसी द्वीप मायोट में चक्रवात चिडो से हुई तबाही पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

नई दिल्ली, 17 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंद महासागर में फ्रांसीसी क्षेत्र मायोट में चक्रवात चिडो से हुई तबाही पर दुख व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने मंगलवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “मायोट में चक्रवात चिडो से हुई तबाही से बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

फ्रांस के पुनर्निर्माण प्रयासों में विश्वास व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा: “मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में फ्रांस इस त्रासदी से मजबूती और दृढ़ संकल्प के साथ उबर जाएगा. भारत फ्रांस के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव मदद देने के लिए तैयार है.”

राष्ट्रपति मैक्रों के जल्द ही मायोट का दौरा करने की उम्मीद है. उन्होंने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

फ्रेंच प्रेसिडेंट ने एक्स पर लिखा, “मैं आने वाले दिनों में अपने नागरिकों, सिविल सेवकों और आपातकालीन सेवाओं की मदद के लिए मायोट की यात्रा करूंगा. यह आपात स्थितियों से निपटने और भविष्य के लिए तैयारी करने के बारे में है. इस त्रासदी का सामना करते हुए, जो हम सभी को परेशान कर रही है, मैं राष्ट्रीय शोक की घोषणा करता हूं.”

13 दिसंबर की रात को मायोट में आए चक्रवात चिडो की वजह से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे 90 साल से भी ज्यादा समय में सबसे शक्तिशाली तूफान आया.

तूफान ने अब तक 22 लोगों की जान ले ली है, 1,400 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और लगभग 70 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित हुई है.

तूफान की वजह से घरों, सरकारी इमारतों और एक अस्पताल को नुकसान पहुंचा. माना जा रहा है कि व्यापक क्षति हुई है. मायोट के मुख्य एयरपोर्ट को नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है, राहत प्रयासों के लिए केवल सैन्य विमान ही उड़ान भर रहे हैं.

फ्रांस ने द्वीप पर बचाव दल और मेडिकल कर्मियों को भेजा है. लोग पानी और जरूरी आपूर्ति की तलाश में किराने की दुकानों के बाहर लाइन में खड़े हैं.

चक्रवात ने पड़ोसी मेडागास्कर को भी भारी नुकसान पहुंचाया. तूफान रविवार देर रात अफ्रीकी मुख्य भूमि मोजाम्बिक में भी पहुंचा. हालांकि, चक्रवात के मार्ग में स्थित मायोट सबसे अधिक प्रभावित हुआ है.

एमके/