प्रधानमंत्री मोदी ने तेलंगाना बस हादसे पर दुख जताया, पीड़ित परिवारों के लिए सहायता राशि की घोषणा

New Delhi/हैदराबाद, 3 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. इस दौरान, Prime Minister ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की.

Prime Minister मोदी ने कहा, “तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में एक दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि अत्यंत दुखद है. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

Prime Minister कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा, “पीएम मोदी ने घोषणा की है कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

रंगारेड्डी जिले में हुई बस और ट्रक की टक्कर में अब तक 20 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह दुर्घटना हैदराबाद से लगभग 60 किलोमीटर दूर चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुडा के पास हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर सुबह लगभग 6.30 बजे हुई. हादसे के समय तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस में लगभग 70 यात्री सवार थे.

तांडूर से हैदराबाद जा रही बस को गलत दिशा से आ रहे कंक्रीट से लदे एक ट्रक ने टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के बस में घुसने से पहली छह पंक्तियों में बैठे यात्री गिरकर बजरी के नीचे दब गए. मृतकों में एक 10 महीने की बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं. बस और ट्रक चालकों की भी हादसे में मौत हो गई.

कई यात्री घायल हो गए और उन्हें चेवेल्ला के Governmentी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

डीसीएच/