![]()
थिंपू, 11 नवंबर . Prime Minister Narendra Modi ने भूटान पहुंचने पर थिंपू में हुए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे का आभार व्यक्त किया है. Prime Minister मोदी ने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के गहरे बंधनों को दर्शाती है.
Prime Minister Narendra Modi ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भूटान पहुंच गया हूं. एयरपोर्ट पर गर्मजोशी और भव्य स्वागत के लिए Prime Minister शेरिंग टोबगे का आभारी हूं. यह यात्रा दोनों देशों के बीच मैत्री और सहयोग के गहरे बंधनों को दर्शाती है. India और भूटान के बीच विश्वास, सद्भावना और आपसी सम्मान पर आधारित एक समय-परीक्षित साझेदारी है. मैं इस यात्रा के दौरान हमारे घनिष्ठ संबंधों को और मजबूत करने की आशा करता हूं.”
Prime Minister Narendra Modi Tuesday को दो दिवसीय दौरे पर थिंपू पहुंचे, जहां उनके भूटानी समकक्ष शेरिंग तोबगे ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम शेरिंग तोबगे ने अपने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं पूरे देश के साथ अपने बड़े भाई Prime Minister Narendra Modi का भूटान में स्वागत करता हूं.”
Prime Minister Narendra Modi Tuesday सुबह करीब 8 बजे भूटान के लिए रवाना हुए. वे भूटान में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस यात्रा का उद्देश्य भारत-भूटान साझेदारी को और गहरा करना और पड़ोसी प्रथम नीति के प्रति India की प्रतिबद्धता को और मजबूत करना है.
उन्होंने एक बयान में कहा कि यह यात्रा दूसरी पुनात्सांगछू जलविद्युत परियोजना के उद्घाटन के साथ हमारी सफल ऊर्जा साझेदारी में एक और प्रमुख मील का पत्थर साबित होगी. पीएम मोदी ने कहा, “मैं भूटान नरेश, चतुर्थ नरेश और Prime Minister शेरिंग तोबगे से मिलने के लिए उत्सुक हूं. मुझे विश्वास है कि मेरी यह यात्रा हमारी मित्रता के बंधन को और प्रगाढ़ करेगी और साझा प्रगति और समृद्धि की दिशा में हमारे प्रयासों को और सशक्त बनाएगी.”
Prime Minister मोदी ने कहा कि India और भूटान के बीच मैत्री और सहयोग के अनुकरणीय संबंध हैं, जो गहरे आपसी विश्वास, समझ और सद्भावना पर आधारित हैं. हमारी साझेदारी हमारी ‘पड़ोसी पहले’ नीति का एक प्रमुख स्तंभ है और पड़ोसी देशों के बीच अनुकरणीय मैत्रीपूर्ण संबंधों का एक आदर्श है.
–
डीसीएच/